ETV Bharat / state

दिल्ली: CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े गए 2 चोर, बरामद हुई गाड़ियां - दिल्ली लॉकडाउन न्यूज

राजधानी में लॉकडाउन की छूट के साथ ही चोरी और लूट की वारदाते बढ़ती जा रही हैं. इसी बीच सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक, स्कूटी और एक गोल्ड की चेन भी बरामद की है.

rohilla police arrested two vehicle robbers
पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:17 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन में ढील मिलते ही चोरी, गुंडागर्दी, शराब पीने के लिए वसूली, मोबाइल लूट, मारपीट जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. वहीं दिल्ली में ऐसी वारदाते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बाइक, स्कूटी और एक गोल्ड की चेन भी बरामद की है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एसीपी आरके राठी की देखरेख में एसएचओ लोकेंदर सिंह की टीम ने इन शातिर चोरों को पकड़कर स्नैचिंग की कई वारदातों का खुलासा किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर

आपको बता दें कि बीते दिनों शास्त्री नगर में एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी. जिसकी सीसीटीवी वीडियो पुलिस के पास मौजूद थी. उसी वीडियो के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और सूचना के आधार पर एसएचओ की टीम ने अंधा मुगल प्रताप नगर से आरोपियों को धर दबोचा

थाने लाकर जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चोरी और स्नैचिंग के कई मामलों में अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक, स्कूटी और महिला से लूटी गई चेन भी बरामद की है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन में ढील मिलते ही चोरी, गुंडागर्दी, शराब पीने के लिए वसूली, मोबाइल लूट, मारपीट जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. वहीं दिल्ली में ऐसी वारदाते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बाइक, स्कूटी और एक गोल्ड की चेन भी बरामद की है. डीसीपी मोनिका भारद्वाज के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एसीपी आरके राठी की देखरेख में एसएचओ लोकेंदर सिंह की टीम ने इन शातिर चोरों को पकड़कर स्नैचिंग की कई वारदातों का खुलासा किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर

आपको बता दें कि बीते दिनों शास्त्री नगर में एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी. जिसकी सीसीटीवी वीडियो पुलिस के पास मौजूद थी. उसी वीडियो के आधार पर पुलिस टीम आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और सूचना के आधार पर एसएचओ की टीम ने अंधा मुगल प्रताप नगर से आरोपियों को धर दबोचा

थाने लाकर जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चोरी और स्नैचिंग के कई मामलों में अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक, स्कूटी और महिला से लूटी गई चेन भी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.