नई दिल्लीः दिल्ली के पॉश द्वारका उपनगरी के सेक्टर 18A स्थित विजय वीर आवास कारगिल अपार्टमेंट में रहने वाले लोग लंबे समय से बिल्डिंग के जर्जर होने और पीने के पानी की किल्लत की समस्या से परेशान हैं. इसके अलावा सोसाइटी में कई अन्य परेशानियां हैं. इसको लेकर लोगों की मांगें हैं और इसको लेकर यहां के लोग कई बार अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक को जानकारी दे चुके हैं. बावजूद इसके आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह इनकी समस्याओं की सुध लेने की जहमत नहीं उठा रहे हैं.
हैरानी की बात तो यह है कि विधायक गुलाब सिंह पिछले 3 सालों से इन्हीं की सोसाइटी में रह रहे हैं और इनकी समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझ रहे हैं. आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट अजित सिंह नांदल और सेक्रेटरी एडवोकेट बीपी वैष्णव के कहा कि जब विधायक उनके सोसाइटी में रहने के लिए आए तो सोसाइटी के लोगों को इस बात की काफी खुशी हुई और लगा अब उनकी सोसाइटी में विकास कार्य तेजी से होंगे और अन्य सुविधाओं को भी उन्हें विधायक उपलब्ध करवाने में सहायता करेंगे, लेकिन नतीजा उनकी उम्मीदों के विपरीत रहा.
उन्होंने कहा कि सोसाइटी की बिल्डिंगे जर्जर हो रही हैं. मेंटेनेंस नहीं हो रहा है और इन सब पर बिल्कुल भी विधायक का ध्यान नहीं जा रहा है. लोगों ने बताया कि कई बार उनसे व्यक्तिगत रूप में मिलने के अलावा उनके ऑफिस तक में इससे संबंधित लिखित शिकायत दी गई. बावजूद इसके विधायक साहब इनकी समस्याओं से अनभिज्ञ बने हुए हैं. लोगों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि क्या विधायक किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं, तब वह जाकर फंड को निकलवा कर इन बिल्डिंगों की मरम्मत करवाएंगे.
ये भी पढे़ंः Unique Bank: दिल्ली में पत्तों का एक ऐसा बैंक जहां ब्याज के रूप में मिलती है खाद
वहीं, सोसायटी के अन्य समस्याओं के बारे में बताते हुए लोगों ने कहा कि काफी लंबे समय से वे लोग सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरा और 70 फुट का तिरंगा लगाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसके अलावा पानी की भी यहां गर्मियों में बहुत ही विकट समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसको लेकर भी कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि सोसाइटी के बुजुर्गों के बैठने के लिए पार्क में शेड वाली बेंच, पीने के पानी की व्यवस्था और टॉयलेट आदि भी नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसे भी लेकर यहां के निवासियों ने विधायक गुलाब सिंह को कई बार चिट्ठियां लिखी, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा.
ये भी पढ़ेंः Confidence Motion: विधानसभा में केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव किया पेश, कही ये बात