ETV Bharat / state

दिल्ली के इस बड़े पार्क के आए 'अच्छे दिन' !

नई दिल्ली: बदहाल पार्कों के सुधार पर दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है. कर्दमपुरी वार्ड में लगने वाले वेस्ट ज्योति नगर के एक बड़े पार्क में शिकायतें मिलने के बाद उसके सुधार और सौंदर्यकरण पर काम शुरू कर दिया गया है.

author img

By

Published : Feb 5, 2019, 5:51 AM IST

दिल्ली के इस बड़े पार्क के आए 'अच्छे दिन' !

पार्क में लाइटें लगाने से लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं. इससे पहले महिलाओं ने यहां खुद को असुरक्षित बताया था. वेस्ट ज्योति नगर का ये पार्क काफी बड़ा पार्क माना जाता है, यहां बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी आते हैं. लेकिन बीते काफी वक्त से पार्क की हालत बद से बदतर हो चुकी थी. महिलाओं की माने तो पार्क में ना तो कोई सुरक्षा के इंतजाम थे और न ही साफ-सफाई.

दिल्ली के इस बड़े पार्क के आए 'अच्छे दिन' !
undefined

अब काम शुरू हुआ है तो फुटपाथ के साथ साथ लाइटों की मरम्मत का काम भी चालू होने से स्थानीय निवासियों में काफी खुशी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पार्क में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जाने चाहिए.

स्थानीय लोग
undefined

बाबरपुर विधानसभा के कर्दमपुरी वार्ड 49 ई में वेस्ट ज्योति नगर के बड़े पार्क में पार्षद साजिद खान दिल्ली सरकार के मंत्री एवं विधायक गोपाल राय के सहयोग से सौन्दर्यकरण का काम कराया जा रहा है. इसके साथ ही पार्क की साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है. पार्षद आजिद खान ने बताया कि कहने को ये पार्क खासा बड़ा है लेकिन यहां मौजूद फुटपाथ टूटने से यहां आने वाली महिलाओं और पुरुषों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पार्क में घूमने आई महिला
undefined

इतना ही नहीं पार्क में मौजूद लाइटें भी कुछ समय से खराब पड़ी थी. पार्क में टूटे पड़े झूलों का रखरखाव भी कराया जा रहा है.

हरियाली के लिए पार्क में डलवाई गई है खाद
पार्षद साजिद खान के मुताबिक पार्क में कुछ समय से खराब पड़े मैदान में घास ठीक करने के लिए खाद डलवाई गई है, जल्द ही पार्क में मौजूद बड़े पेड़ों की छटाई के साथ ही यहां मौजूद फूल-पौधों को भी ठीक कराया जा रहा है. पार्क में जानवरों वाले जाल को दुरुस्त कराकर उसमें पत्तियों वाली बेल लगाई जा रही है ताकि पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग सकें.

पार्क में लगवाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
पार्षद ने बताया कि पार्क में वैसे तो निगरानी के लिए चौकीदार की व्यवस्था है लेकिन जल्द ही पार्क के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे. ताकि पार्क में किसी भी तरह के असमाजिक तत्व नहीं घुसने पाएं.

स्थानीय पार्षद
undefined

वेस्ट ज्योति नगर इलाके का ये पार्क काफी समय से बदहाल था, आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों ने स्थानीय पार्षद से मुलाकात करते हुए इस पार्क का सौन्दर्यकरण करने की मांग की थी. महिलाओं और बच्चों को उम्मीद है कि जल्द ही पार्क में होने वाले कार्यों से पार्क की हालत सुधरेगी.

पार्क में लाइटें लगाने से लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं. इससे पहले महिलाओं ने यहां खुद को असुरक्षित बताया था. वेस्ट ज्योति नगर का ये पार्क काफी बड़ा पार्क माना जाता है, यहां बड़े-बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी आते हैं. लेकिन बीते काफी वक्त से पार्क की हालत बद से बदतर हो चुकी थी. महिलाओं की माने तो पार्क में ना तो कोई सुरक्षा के इंतजाम थे और न ही साफ-सफाई.

दिल्ली के इस बड़े पार्क के आए 'अच्छे दिन' !
undefined

अब काम शुरू हुआ है तो फुटपाथ के साथ साथ लाइटों की मरम्मत का काम भी चालू होने से स्थानीय निवासियों में काफी खुशी है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पार्क में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जाने चाहिए.

स्थानीय लोग
undefined

बाबरपुर विधानसभा के कर्दमपुरी वार्ड 49 ई में वेस्ट ज्योति नगर के बड़े पार्क में पार्षद साजिद खान दिल्ली सरकार के मंत्री एवं विधायक गोपाल राय के सहयोग से सौन्दर्यकरण का काम कराया जा रहा है. इसके साथ ही पार्क की साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है. पार्षद आजिद खान ने बताया कि कहने को ये पार्क खासा बड़ा है लेकिन यहां मौजूद फुटपाथ टूटने से यहां आने वाली महिलाओं और पुरुषों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पार्क में घूमने आई महिला
undefined

इतना ही नहीं पार्क में मौजूद लाइटें भी कुछ समय से खराब पड़ी थी. पार्क में टूटे पड़े झूलों का रखरखाव भी कराया जा रहा है.

हरियाली के लिए पार्क में डलवाई गई है खाद
पार्षद साजिद खान के मुताबिक पार्क में कुछ समय से खराब पड़े मैदान में घास ठीक करने के लिए खाद डलवाई गई है, जल्द ही पार्क में मौजूद बड़े पेड़ों की छटाई के साथ ही यहां मौजूद फूल-पौधों को भी ठीक कराया जा रहा है. पार्क में जानवरों वाले जाल को दुरुस्त कराकर उसमें पत्तियों वाली बेल लगाई जा रही है ताकि पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग सकें.

पार्क में लगवाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
पार्षद ने बताया कि पार्क में वैसे तो निगरानी के लिए चौकीदार की व्यवस्था है लेकिन जल्द ही पार्क के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे. ताकि पार्क में किसी भी तरह के असमाजिक तत्व नहीं घुसने पाएं.

स्थानीय पार्षद
undefined

वेस्ट ज्योति नगर इलाके का ये पार्क काफी समय से बदहाल था, आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों ने स्थानीय पार्षद से मुलाकात करते हुए इस पार्क का सौन्दर्यकरण करने की मांग की थी. महिलाओं और बच्चों को उम्मीद है कि जल्द ही पार्क में होने वाले कार्यों से पार्क की हालत सुधरेगी.

Intro:कर्दमपुरी वार्ड में लगने वाले वेस्ट ज्योति नगर स्थित बड़े पार्क में पार्षद ने सौन्दर्यकरण का काम शुरू करा दिया है। पार्क में फुटपाथ के साथ साथ लाइटों की मरम्मत का काम शुरू होने से पार्क में आने वाले स्थानीय निवासियों में खुशी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पार्क में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जाने चाहिए।


Body:उत्तर पूर्वी जिले की बाबरपुर विधानसभा के कर्दमपुरी वार्ड 49 ई में वेस्ट ज्योति नगर के बड़े पार्क में पार्षद साजिद खान दिल्ली सरकार के मंत्री एवं विधायक गोपाल राय के सहयोग से सौन्दर्यकरण के काम कराया जा रहा है। इसके साथ ही महिला पार्क की साफ सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। पार्षद आजिद खान ने बताया कि कहने को यह पार्क खासा बड़ा है लेकिन यहां मौजूद फुटपाथ टूटने से यहां आने वाली महिलाओं और पुरुषों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं पार्क में मौजूद लाइटें भी कुछ समय से खराब पड़ी थी। पार्क में टूटे पड़े झूलों का रखरखाव भी कराया जा रहा है।

हरियाली के लिए पार्क में डलवाई गई है खाद
पार्षद साजिद खान के मुताबिक पार्क में कुछ समय से खराब पड़े मैदान में घास ठीक करने के लिए खाद डलवाई गई है। जल्द ही पार्क में मौजूद बड़े पेड़ों कज छटाई के साथ ही यहां मौजूद फूल पौधों को भी ठीक कराया जा रहा है। पार्क में जानवरों वाले जाल को दुरुस्त कराकर उसमें पत्तियों वाली बेल लगाई जा रही है ताकि पार्क के सौंदर्य में चार चांद लग सकें।

पार्क में लगवाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
पार्षद ने बताया कि पार्क में वैसे तो निगरानी चौकीदार की व्यवस्था है लेकिन जल्द ही पार्क के इर्द गिर्द सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाने की योजना है, ताकि पार्क में किसी भी तरह के असमाजिक तत्व नहीं घुसने पाएं।





Conclusion:वेस्ट ज्योति नगर इलाके में रिहायशी लोगों की सुविधा के लिए बना बड़ा पार्क कुछ समय से बदहाल था, आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों ने स्थानीय पार्षद से मुलाकात करते हुए इस पार्क का सौन्दर्यकरण करने की मांग की थी। पार्क में आने वालों के लिए पार्षद ने पार्क के सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू कर दिया है। महिलाओं और बच्चों को उम्मीद है कि जल्द ही पार्क में होने वाले कार्यों से पार्क की हालत सुधर जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.