ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो के बाद सुविधाओं में कमी - Delhi government minister Satyendar Jain

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आने के बाद उनकी सुविधाओं में काफी कटौती की गई है. अब उन्हें फिजियोथेरेपी के लिए फिजियोथेरेपी सेंटर जाना होगा. कौन सी सुविधाएं मिली और कौन सी वापस ले ली गई हैं, पढ़िए पूरी खबर

सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो के बाद सुविधाएं में कमी
सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो के बाद सुविधाएं में कमी
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज वाला वीडियो सामने आने के बाद जहां एक तरफ उनकी सुविधाओं में कमी की गई है, वहीं मसाज करने वाले कैदी को भी दूसरे वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया.

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल होने के बाद अब न सिर्फ उनके सेल में किए जा रहे मसाज को रोककर उन्हें फिजियोथेरेपी सेंटर में जाने को कहा गया है, वहीं जो कैदी उनका मसाज करते वीडियो में दिख रहा था, उसका भी वार्ड ट्रांसफर कर दिया गया है. तिहाड़ जेल से मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जैन को उनके सेल में फिजियोथेरेपी नहीं दी जाएगी बल्कि फिजियोथेरेपी कराने के लिए उन्हें तिहाड़ जेल में बने फिजियोथेरेपी सेंटर में जाना होगा.

मिली जानकारी के अनुसार उनके कमर में परेशानी है, जिसकी वजह से उन्हें कमर में बेल्ट भी लगाने के लिए दिया गया है. इतना ही नहीं तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जैन को जिस जेल नंबर 7 के एक सेल में अकेले रखा गया है और उन्हें जो एक्स्ट्रा तकिए, कारपेट कुर्सी दी गई थी, वह सुविधाएं भी उनसे वापस ले ली गई है. तिहाड़ जेल से मिली जानकारी के अनुसार क्योंकि टीवी अधिकतर कैदियों के सेल में लगे हुए हैं इसलिए सत्येंद्र जैन के सेल में भी टीवी रहने दिया गया है. तिहाड़ जेल के जिस सेल में सत्येंद्र जैन बंद हैं वहां 24 घंटे आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. हालांकि सत्येंद्र जैन अपने सेल से कम ही निकलते हैं लेकिन इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि वह अपनी सेल से निकलकर पार्क में टहलने जाएं और उस दौरान कोई और कैदी वहां ना हो.

वहीं दूसरी तरफ तिहाड़ जेल के डीजी और जेल सुपरिटेंडेंट से कोर्ट ने यह पूछा है कि सत्येंद्र जैन को किस तरह का खाना दिया जा रहा है या पहले किस तरह का खाना दिया जा रहा था. साथ ही स्पेशल जज विकास ढुल ने जेल अधिकारियों से इस बात का भी जवाब मांगा है कि क्या जैन की MRI स्कैन 21 अक्टूबर को होना था, जो नहीं हो पाया. जैन की अर्जी के संबंध में जेल अधिकारियों से इन सवालों के जवाब मांगे गए. वकील के माध्यम से लगाई अर्जी में मंत्री ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले 12 दिनों से उपवास से जुड़ा भोजन मुहैया नहीं कराया गया है, उन्हें जेल में भूखा रखा जा रहा है.

हालांकि बुधवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल के सूत्रों से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, फुटेज में वे उचित आहार लेते हुए दिख रहे हैं. तिहाड़ जेल सूत्र के अनुसार जेल में रहने के दौरान उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है.

सत्येंद्र जैन का नया CCTV फुटेज

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज वाला वीडियो सामने आने के बाद जहां एक तरफ उनकी सुविधाओं में कमी की गई है, वहीं मसाज करने वाले कैदी को भी दूसरे वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया.

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल होने के बाद अब न सिर्फ उनके सेल में किए जा रहे मसाज को रोककर उन्हें फिजियोथेरेपी सेंटर में जाने को कहा गया है, वहीं जो कैदी उनका मसाज करते वीडियो में दिख रहा था, उसका भी वार्ड ट्रांसफर कर दिया गया है. तिहाड़ जेल से मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जैन को उनके सेल में फिजियोथेरेपी नहीं दी जाएगी बल्कि फिजियोथेरेपी कराने के लिए उन्हें तिहाड़ जेल में बने फिजियोथेरेपी सेंटर में जाना होगा.

मिली जानकारी के अनुसार उनके कमर में परेशानी है, जिसकी वजह से उन्हें कमर में बेल्ट भी लगाने के लिए दिया गया है. इतना ही नहीं तिहाड़ जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र जैन को जिस जेल नंबर 7 के एक सेल में अकेले रखा गया है और उन्हें जो एक्स्ट्रा तकिए, कारपेट कुर्सी दी गई थी, वह सुविधाएं भी उनसे वापस ले ली गई है. तिहाड़ जेल से मिली जानकारी के अनुसार क्योंकि टीवी अधिकतर कैदियों के सेल में लगे हुए हैं इसलिए सत्येंद्र जैन के सेल में भी टीवी रहने दिया गया है. तिहाड़ जेल के जिस सेल में सत्येंद्र जैन बंद हैं वहां 24 घंटे आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. हालांकि सत्येंद्र जैन अपने सेल से कम ही निकलते हैं लेकिन इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि वह अपनी सेल से निकलकर पार्क में टहलने जाएं और उस दौरान कोई और कैदी वहां ना हो.

वहीं दूसरी तरफ तिहाड़ जेल के डीजी और जेल सुपरिटेंडेंट से कोर्ट ने यह पूछा है कि सत्येंद्र जैन को किस तरह का खाना दिया जा रहा है या पहले किस तरह का खाना दिया जा रहा था. साथ ही स्पेशल जज विकास ढुल ने जेल अधिकारियों से इस बात का भी जवाब मांगा है कि क्या जैन की MRI स्कैन 21 अक्टूबर को होना था, जो नहीं हो पाया. जैन की अर्जी के संबंध में जेल अधिकारियों से इन सवालों के जवाब मांगे गए. वकील के माध्यम से लगाई अर्जी में मंत्री ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले 12 दिनों से उपवास से जुड़ा भोजन मुहैया नहीं कराया गया है, उन्हें जेल में भूखा रखा जा रहा है.

हालांकि बुधवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल के सूत्रों से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, फुटेज में वे उचित आहार लेते हुए दिख रहे हैं. तिहाड़ जेल सूत्र के अनुसार जेल में रहने के दौरान उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है.

सत्येंद्र जैन का नया CCTV फुटेज
Last Updated : Nov 23, 2022, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.