नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने 1 सितंबर की रात हुई एक हत्या की कोशिश के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 9 पिस्टल और काफी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं.
8 शातिर बदमाश अरेस्ट, हथियार बरामद
मामला 1 सितंबर का है. देर रात राजौरी गार्डन थाना पुलिस को एक व्यक्ति पर गोली चलाने की जानकारी मिली थी. उसके बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी, तो मौके पर बाबू नाम का व्यक्ति मिला. जिसने आरोप लगाया था कि मनोज नाम के युवक ने उस पर गोली चलाई है.
पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश
बाद में पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार किया. साथ ही बाबू की पत्नी को भी गिरफ्तार किया और तब उसके पास से 2 पिस्टल बरामद हुई थी. दरअसल बाबू की पत्नी सुनीता पिछले 2 साल से मनोज से प्यार करने लगी थी. उसने अपने पति बाबू को रास्ते से हटाने के लिए मनोज के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी.
हथियार सप्लायर पुलिस के हाथ आया
गनीमत ये रही की गोली बाबू को लगी नहीं और वो बच गया. इस मामले की जब आगे तफ्तीश हुई और पुलिस हथियारों के बांध के बारे में जानकारी इकट्ठा करने लगी. एक-एक करके कुल 8 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए. इसमें लोकल तौर पर हथियार सप्लाई करने वाला भी था. पकड़े गए अभियुक्तों में से कई तो शातिर अपराधी है क्योंकि उन पर लगभग 30 मामले दर्ज हैं.
सबीर उर्फ मुल्लाह नाम के आरोपी पर अलग-अलग थाना इलाकों में अलग-अलग अपराध के 30 मामले दर्ज हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई. वैसे अपराधियों की संख्या भी बढ़ती गई. इतना ही नहीं उनके पास से इस दौरान लगभग 9 पिस्टल और 50 से अधिक जिंदा कारतूस भी राजौरी गार्डन पुलिस ने बरामद किए. पुलिस ने इन सारी गिरफ्तारियों को और इतनी संख्या में मिले पिस्टल और कारतूस को बड़ी कामयाबी बताया.
आर्म्स डीलर अब भी फरार
हालांकि कई अपराधी तिहार जेल पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी जिन 3 को हाल ही में गिरफ्तार किया गया. उनसे लगातार इस नेटवर्क के बारे में पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है. इस दौरान पुलिस को एक और चौंकाने वाली बात पता चली कि, असली हथियार का डीलर तो बाबू नाम का व्यक्ति है. जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पुलिस मामू की गिरफ्तारी की लगातार कोशिश में जुटी है और संभावना जताई गई है कि वो भी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगा. पूछताछ में बताया गया है कि ये मामू हथियारों का असली सप्लायर है.