नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही है. वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर स्थित घोड़े वाले मंदिर के सामने बने स्टील और प्लास्टिक की एक दुकान में आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से फैलने लगी लगी. शुरुआत में दुकानदार और स्थानीय लोगों द्वारा खुद ही आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका. इस बीच फायर ब्रिगेड को भी इसकी जानकारी दी गई. उसके बाद मौके पर चार-पांच दमकल के वाहन पहुंचे. इस बीच, आग साथ वाली दुकान तक भी पहुंच गई. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.
इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग जिस दुकान में लगी थी, उसमें स्टील के बर्तनों के साथ-साथ प्लास्टिक के सामान भी थे. इसमें स्टोर भी बना हुआ था. प्लास्टिक के सामानों की वजह से आग तेजी से फैल गई और दुकान में रखा पूरा ही सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के बाद धुआं काफी मात्रा में और काफी दूर तक देखा गया. वहीं, मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे.
ये भी पढे़ंः Kejriwal Bungalow Controversy: केजरीवाल के बंगले पर मचा बवाल, जानिए इसमें क्या है खास
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आग सुबह 9 बजे के करीब लगी थी. जब दुकान से धुआं निकलने लगा तो पास के लोगों ने इस बात की जानकारी दी. जब तक दुकानदार आकर सटर खोलता, तब तक आग फैल चुकी थी. हालांकि आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी.