नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी तिलक नगर विधानसभा इलाके में पहुंची और लगभग 2 घंटे के अपने राउंड के दौरान तिलक नगर इलाके में बनी सड़कें, पटरिया सहित तमाम पीडब्ल्यूडी के कामों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय AAP विधायक जनरल सिंह के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी के तमाम आला अफसर भी साथ रहे. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के कामों में कमियां और लापरवाही को देखकर मंत्री आतिशी ने सरेराह उनकी क्लास लगाई और जगह-जगह कमियों को दिखाकर जल्द दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया.
इलाके के AAP विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि कई जगहों पर पीडब्ल्यूडी के कामों में कमियों को देखने के बाद उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीडब्ल्यूडी के कामों को जल्द दुरुस्त होने के बाद वो जल्द दोबारा जाकर इन जगहों को देखेंगी. वहीं, दूसरी तरफ लगभग ढाई घंटे पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी से मिलने के लिए पीडब्ल्यूडी के हड़ताली ठेकेदार उनके पीछे-पीछे पैदल चलते रहे लेकिन अंत में आतिशी उनसे नहीं मिली. इसके बाद भड़के ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी मंत्री और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
ठेकेदार ने कहा कि हम लाख प्रयास कर रहे हैं लेकिन साल भर से हमारे पेंडिंग पेमेंट्स नहीं दिए जा रहे. अब यही हाल रहा तो आने वाले समय में पूरी दिल्ली में पीडब्ल्यूडी का काम ठप हो जाएगा और दिल्ली की हालत खराब हो जाएगी. ठेकेदार का कहना है कि उनके एक साथी की हार्ट अटैक से मौत हो गई तब भी उसकी पत्नी के गुहार लगाने के बावजूद पैसा नहीं दिया गया. ऐसे में हम काम बिल्कुल नहीं कर सकते और मांगे नहीं माने जाने तक हम काम पूरी तरह बंद रखेंगे.
ये भी पढ़े :आप सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर ED की छापेमारी