नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) यानी एमसीडी चुनाव का बिगुल बज गया है. 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 को परिणाम आएगा. अब एमसीडी चुनाव के तारीख को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. जनकपुरी इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि का कहना है कि यह तारीख जानबूझकर गुजरात में होने वाले चुनाव के दो चरणों के बीच की तारीख रखी गई है, जो सोची-समझी रणनीति है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और जीत आम आदमी पार्टी की होगी.
वहीं, बीजेपी नेता और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी और एमसीडी चुनाव में भी जिम्मेदारी निभाने वाले आशीष सूद का दावा है कि 200 से अधिक सीटों पर बीजेपी दिल्ली एमसीडी में जीत हासिल करेगी. उनका दावा है कि तारीख की घोषणा होते ही आम आदमी पार्टी के कार्यालय में मातम पसर गया है.
उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेता यह कह रहे थे कि बीजेपी एमसीडी को भंग कर देगी और चुनाव नहीं होगा. अब आम आदमी पार्टी को कार्यकर्ता ढूंढे से भी नहीं मिल रहा है. आप पार्टी बौखला चुकी है. आम आदमी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है.
ये भी पढ़ें : MCD Election: 'निगम चुनाव दिल्ली' ऐप कैसे काम करेगा, जानिए सबकुछ
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने भी चुनाव घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही आरोप लगाती रही कि बीजेपी एमसीडी को भंग कर देगी, लेकिन अब चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सब कुछ सामने है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के एलजी लड़ें एमसीडी वार्ड का चुनाव, हारें तो दें पद से इस्तीफा : दुर्गेश पाठक