नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इस आयोजन में पुलिस अधिकारी अलग-अलग जिले में लोगों को जागरूक करने से लेकर उनकी सुरक्षा के बारे में बता रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की तरफ से तालमेल साइनर्जी नामक एक कार्यक्रम का आयोजन वेस्ट जिले के भारत दर्शन पार्क में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर (जोन-2) सागर प्रीत हुड्डा पहुंचे.
इस मौके पर लोगों को साइबर सुरक्षा और पुलिस से बेहतर तालमेल के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में आए स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने लोगों और पुलिस के बीच की रिक्तता को कम करने की लगातार कोशिश के लिए वेस्ट जिला पुलिस की तारीफ भी की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को भी सराहा. कार्यक्रम में सुरक्षा से संबंधित गैजेट्स को डिस्प्ले करने के साथ युवा पुलिसकर्मियों को अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट भी दिया गया, ताकि उनमें काम करने के प्रति जोश और उत्साह जगे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस सप्ताह दिवस के मौके पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
इस दौरान पांच आरडब्लूए में सुरक्षा स्कीम को भी लागू किया गया. मौके पर विकासपुरी, पंजाबी बाग, रजौरी गार्डन, जनकपुरी और नारायणा के आरडब्लूए भी शामिल रहे. इसके अलावा पुलिस ने उन लोगों को कैश रिवार्ड और सर्टिफिकेट भी दिया, जिन्होंने पिछले दिनों अपराधियों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस की मदद की थी. कार्यक्रम में साइबर क्राइम को लेकर भी लोगों को जानकारी दी गई. अंत में पुलिस अधिकारियों और वहां लोगों के बीच सवाल-जवाब राउंड भी आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने पुलिस अधिकारियों से अपनी दुविधाओं को लेकर सवाल जवाब भी पूछे. इस दौरान वेस्टर्न रेंज के एडिशनल सीपी चिन्मय बिस्वाल, वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल, एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल और एडिशनल डीसीपी दिव्या सहित जिले के तमाम एसीपी और एसएचओ मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-Delhi Police Week: कुतुब मीनार से हौज खास तक निकाली गई साइकिल रैली