नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की टीम ने झपटमारी के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है. DCP ईशा पांडे ने बताया की नाबालिग के पास से छीना गया एक गोल्ड चेन भी बरामद हुआ है.
रात में मिली थी वारदात की सूचना
पुलिस के अनुसार, 22 फरवरी को रात 11 बजे के बाद जब पीसीआर की टीम, जिसमें सब इंस्पेक्टर कृष्ण, कॉन्स्टेबल नवीन और विरेंदर पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान उन्हें वारदात की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने देखा कि मेन रोहतक रोड, नांगलोई के पास एक व्यक्ति एक लड़के के पीछे पीछे भाग रहा है.
भाग रहे लड़के को पीछा करके पकड़ा
पुलिस टीम ने उस भाग रहे लड़के का पीछा कर पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि उसने सोने की चेन छीनी है. पुलिस ने तलाशी में लड़के के पास से सोने का चेन बरामद कर लिया. मामले की जानकारी नांगलोई पुलिस को दे दी. अब स्थानीय पुलिस जुवेनाइल एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई कर रही है.
सोने की चेन झपट कर भाग रहा था नाबालिग, PCR ने दबोचा - चैन स्नैचिंग वेस्ट दिल्ली
पुलिस कंट्रोल रूम की टीम ने झपटमारी के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है. DCP ईशा पांडे ने बताया कि छीना गया एक गोल्ड चेन भी नाबालिग के पास से बरामद हुआ है.
![सोने की चेन झपट कर भाग रहा था नाबालिग, PCR ने दबोचा PCR caught the minor running away with a gold chain in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10747272-407-10747272-1614085992816.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की टीम ने झपटमारी के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है. DCP ईशा पांडे ने बताया की नाबालिग के पास से छीना गया एक गोल्ड चेन भी बरामद हुआ है.
रात में मिली थी वारदात की सूचना
पुलिस के अनुसार, 22 फरवरी को रात 11 बजे के बाद जब पीसीआर की टीम, जिसमें सब इंस्पेक्टर कृष्ण, कॉन्स्टेबल नवीन और विरेंदर पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान उन्हें वारदात की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने देखा कि मेन रोहतक रोड, नांगलोई के पास एक व्यक्ति एक लड़के के पीछे पीछे भाग रहा है.
भाग रहे लड़के को पीछा करके पकड़ा
पुलिस टीम ने उस भाग रहे लड़के का पीछा कर पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि उसने सोने की चेन छीनी है. पुलिस ने तलाशी में लड़के के पास से सोने का चेन बरामद कर लिया. मामले की जानकारी नांगलोई पुलिस को दे दी. अब स्थानीय पुलिस जुवेनाइल एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई कर रही है.