नई दिल्ली: वेस्ट जिला की हरि नगर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान दलवीर सिंह उर्फ बोनी के रूप में हुई है. वह तिलक नगर इलाके का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने चोरी के दो मामले सुलझा लिए हैं.
वेस्ट जिला पुलिस के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार इस शातिर चोर पर पहले से 9 मामले दर्ज हैं. 31 जुलाई को सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन के पास से मोबाइल चोरी करने की शिकायत मिली थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और फिर हरि नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सचिन तोमर और हेड कांस्टेबल राकेश को मामले की छानबीन में लगाए गए.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर, कई वारदात को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस ने वारदात वाली जगह और आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही इस अपराधी को पकड़ने के लिए टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस की भी मदद ली. पुलिस टीम ने पूरी रणनीति के साथ चोर को उसके घर से ही गिरफ्तार किया. आर्थिक स्थिति अच्छी न होने व बुरी संगत में पड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. अब तक इसके द्वारा किए गए 9 आपराधिक मामलों का पता चला है.
पुलिस पूछताछ कर इसके द्वारा किए गए वारदातों के बारे में पता लगा रही है. पुलिस इस बात की भी जानकारी करने में जुटी है कि क्या यह चोरी की वारदात को अकेला ही अंजाम देता था ? पिछले 1 महीने में वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में दर्जन भर से अधिक अपराधिक वारदातों के बाद पुलिस जिले के सभी थानों में चोरों, झपटमारों, रॉबर्स और ऑटो लिफ्टर्स की धरपकड़ के लिए अलग-अलग तरीके से अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: महंगी कारों की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 13 करोड़ की 25 कारें बरामद