नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो पंसारी का काम छोड़कर मोबाइल चोरी करने लगा.
मोबाइल फोन और बाइक बरामद
डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने फोन पर बताया कि एसएचओ विनय मलिक की टीम ने इस झपटमार के पास से पांच मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है.
पुलिस को संदेह है कि झपटमार के पास से और भी कुछ बरामद हो सकता है.
पुलिस कर रही है पुराने मामलों की जांच
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मादीपुर में पंसारी की दुकान चलाता है. जहां ज्यादा कमाई ना हो पाने के कारण उसने झपटमारी शुरू कर दी और बाइक और मोबाइल फोन चुराने लग गया.
पुलिस इसके पुराने मामलों के बारे में भी पता लगा रही है, और यह भी चेक कर रही है की इसके साथ और भी मेम्बर है.