नई दिल्ली: दिल्ली के हरिनगर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 16 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से हथियारों के साथ 6 लाख से अधिक रुपये बरामद किए गए हैं. वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेह नगर इलाके में स्थित मकान नंबर 214 में कई लोग जुआ खेल रहे हैं.
इसके बाद हरिनगर थाने की पुलिस ने उक्त पते पर छापा मारकर जुआरिओं को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मौके से 6,40,500 रुपये कैश, अवैध शराब की 24 बोतलें, दो चाकू, प्लेइंग कार्ड्स भी मिले. इसके अतिरिक्त, इनके पास से वॉकी टॉकी भी बरामद किया गया है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा कि या तो ये खतरे की आशंका को देखते हुए वॉकी टॉकी के माध्यम से अपने किसी साथी से संपर्क में थे, या फिर आसपास किसी और ठिकाने पर भी जुआ खेला जाता था.
यह भी पढ़ें-नोएडा में मदद मांगने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार
पुलिस ने संबंधित धाराओं के साथ इन सभी के खिलाफ एक्साइज एक्ट 2009 और आर्म्स एक्ट 1959 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन 16 जुआरियों में से अधिकतर लोग वेस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से हैं. जबकि कुछ लोग दिल्ली के अन्य क्षेत्रों से जुआ खेलने के लिए आए थे. बताया जाता है कि अक्सर इस तरह से यहां ग्रुप में जुआ खेला जाता था, जिसमें लाखों रुपये दांव पर लगाए जाते थे. इस खुलासे के बाद पुलिस इन जुआरियों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-Forex Card से धोखाधड़ी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार