नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका (Dwarka of Delhi) में बढ़ते प्रदूषण से अब आम लोग बहुत ज्यादा प्रभावित होने लगे हैं. लगभग हर घर के लोग सांस लेने में परेशानी, गले मे खराश और आंखों में जलन जैसी समस्या से ग्रस्त हैं. इसके बाद भी सरकार प्रदूषण कम करने को लेकर कोई कारगर कदम उठाने में नाकाम साबित हो रही है. इस वजह से लोगों में अब रोष उत्पन्न होने लगा है. इसे लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने द्वारका इलाके में लोगों से उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस समस्या से निजात के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है.अब राजनीतिक लाभ-हानि से इतर लोगों के स्वास्थ के बारे में भी कुछ उपाय किए जायें.
सांस लेने में हो रही परेशानी : द्वारका सेक्टर 18 कारगिल अपार्टमेंट के सेक्रेटरी और अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि किस तरह से पॉल्यूशन बढ़ने के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि सवेरे और शाम के समय टहलने का और व्यायाम करने का समय होता है ताकि लोग स्वस्थ रह सकें. लेकिन, दिल्ली में इतना ज्यादा पॉल्यूशन बढ़ गया है कि घूमना तो दूर घर से बाहर निकलने के लिए भी एक बार सोचना पड़ता है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में सामान्य रहेगा मौसम, एक सप्ताह बाद तापमान में हुआ हल्का सुधार
बुजुर्ग ही नहीं, जवान और बच्चे भी परेशान : बुजुर्ग की कौन कहे जवान लोगों को और बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिन-रात दवाएं लेनी पड़ रही हैं. सर्दी, जुकाम और खांसी होने पर इतना इंफेक्शन हो जाता है कि 1- 2 महीने तक दवा लेते रहने के बाद भी कोई असर नहीं हो रहा है. बुजुर्गों को तो सांस लेने में ज्यादा दिक्कत हो रही है, जिससे उन्हें लगातार नेबुलाइजर लेना पड़ रहा है, फिर भी पॉल्यूशन की वजह से तबीयत बिगड़ती रहती है और सांस लेने में बहुत प्रॉब्लम आती है.
सरकार लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सोचे : लोगों का कहना है कि पॉल्यूशन की वजह से अस्थमेटिक बीमारियां काफी तेजी से बढ़ रही हैं. इसीलिए सरकार को चाहिए कि राजनीति को एक तरफ रखकर वह लोगों के हित के बारे में सोचे चाहे वह कोई भी सरकार हो.
ये भी पढ़ें :- AIMIM ने AAP पर लगाया कांग्रेस के पार्षदों को खरीदने का आरोप