नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण लॉकडाउन(Lockdown in delhi) लगाया गया था. जिसे अब धीरे-धीरे अनलॉक(unlock) किया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को फ्री राशन मुहैया (free ration distribution) करा रही है. जिसके लिए दिल्ली सरकार (delhi government) के स्कूलों में भी राशन बांटना शुरू कर दिया है.
वहीं महंगाई की मार झेल रहे लोग मजबूरी में राशन की दुकानों के बाहर घंटों लाइन में लगने के बाद राशन ले पा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के विकासपुरी (vikaspuri delhi) इलाके में लोग राशन लेने के लिए दुकानों के बाहर सुबह 6 बजें आकर ही लाइन में लग जाते हैं. लाइन में लगे लोगों को टोकन दिया जाता है. टोकन लेने के घंटो बाद ही लोगों को राशन मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें:-सरकारी स्कूल में राशन लेने पहुंचे लोग परेशान, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
वहीं राशन की दुकानें लगभग पौने 9 बजे के आसपास खुलती हैं. जिसकी वजह से दुकान के बाहर लंबी लंबी लाइनें लग जाती हैं. राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री द्वारा दिये जा रहे राशन के साथ ही दिल्ली सरकार(delhi government) की तरफ से दिया जा रहा राशन भी लोगों को मिल रहा है. राशन लेने आए लोगों में कुछ ऐंसे भी लोग हैं, जो लगातार दो-तीन दिन से आ रहे है, तब जाकर उन्हें राशन मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें:-राशन लेने के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं
लोगों को भले ही राशन के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें तसल्ली इस बात की है कि इस बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक साथ पीएम और सीएम फंड वाले राशन मिल रहे है. जिससे उनकी परेशानी कम हो रही है.