नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में रोड रेज़ की घटना में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. मामले में राजौरी गार्डन पुलिस ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर शाम की है. 56 वर्षीय रविंद्र सिंह कहीं जा रहे थे. टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास उनकी किसी बात को लेकर कार सवार लड़कों से झगड़ा हो गया. जिसमें मारपीट के दौरान वह गिर पड़े.
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के वक्त रविंद्र के साथ उनके बेटे और अन्य रिश्तेदार भी थे लेकिन उन्होंने कार का नंबर नोट नहीं किया. उन्होंने पुलिस को सिर्फ इतना बताया की दोनों लड़के सफेद रंग की कार में सवार थे. राजौरी गार्डन पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने नकली दवा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मालिक गिरफ्तार
डीसीपी के अनुसार दोनों आरोपियों जतिन समरिया और पवन समरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों रिश्ते में भाई हैं और दोनों की उम्र 21 साल है. इस घटना में सोमवार को राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने धारा 304 /323 /341 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद दोनों कर सवार अपने घर पश्चिम विहार भाग गए थे.
राजधानी में सड़कों पर अक्सर गाड़ी टच होने या फिर गाड़ी की टक्कर को लेकर होने वाले झगड़े गंभीर हो जाते हैं. और कई बार यह जानलेवा भी साबित होते हैं. हालांकि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अभियान भी चलाए जाते हैं इसके बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.
यह भी पढ़ें-बड़े मैच में मौका देने के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार