नई दिल्लीः तनख्वाह नहीं मिलने के कारण नॉर्थ एमसीडी के सफाई कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. वहीं सैलरी मिल जाने के कारण सफाई कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. इसी बीच कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सैलरी आने की खुशी मनाई. लेकिन सफाई कर्मचारियों में थोड़ी निराशा भी है कि राखी के त्यौहार पर भी सैलरी नहीं मिली.
समय पर वेतन देने की मांग
अब सफाई कर्मचारियों की मांग है कि दिल्ली सरकार समय पर सैलरी दें, ताकि कोई दिक्कत ना हो. कर्मचारियों ने कहा कि अगर सफाई कर्मचारी नाराज रहेंगे, तो दिल्ली सरकार और आम जनता को दिक्कत होगी. इसलिए सफाई कर्मचारियों की मांग है कि दिल्ली सरकार समय पर वेतन दे.