नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिसके लिए जगह-जगह कोविड जांच केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश शर्मा ने राजौरी गार्डन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रघुबीर नगर वार्ड में सभी कोविड जांच केंद्र का औचक निरीक्षण किया
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली के अंदर कोरोना टेस्ट के लिए 170 कोविड टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत हो चुकी है. जहां लोग नि:शुल्क अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं. वहीं पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश शर्मा आज अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
170 कोविड-19 जांच केंद्र बनाए गए
दिल्ली में 170 कोविड-19 जांच केंद्र बनाए गए हैं. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन विधान सभा के अंतर्गत आने वाले रघुबीर नगर वार्ड में स्थित गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल को भी कोविड-19 जांच केंद्र बनाया गया है. जिसका आज पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने निरीक्षण किया और वो के डॉक्टरों से मुलाकात भी की.
वहीं रघुबीर नगर वार्ड से निगम पार्षद पूर्वा सांखला ने बताया कि उनके वार्ड में स्थित गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट सेंटर खुलने से लोगों को काफी सहूलियत मिली है.
इस सेंटर पर रोजाना 100 टेस्ट आसानी से हो सकेंगे. यानी कि पूरी दिल्ली में रोजाना 1700 टेस्ट हो सकेंगे. साथ ही टेस्ट की रिपोर्ट भी आधे घंटे के अंदर मिल सकेगी. जिससे की जो लोग पॉजिटिव है वो अपना इलाज जल्दी से शुरू करवा सकें.
सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार को लिया आड़े हाथों
पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते दिल्ली में कोरोना एक महामारी का रूप ले चुका है. मरीजों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. दिल्ली में लोगों को ना ही इलाज ढंग से मिल पा रहा है और ना ही कोविड-19 की जांच हो पा रही है.
उन्होंने बताया कि हमने सभी निगम पार्षदों को निर्देश दिया है कि वो सभी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें. ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो.