ETV Bharat / state

दिल्ली: तिहाड़ जेल के 50 से ज्यादा अधिकारियों का हुआ तबादला - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली के तिहाड़ जेल में 50 से ज्यादा अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला (More than 50 officers of Tihar Jail transferred) किया गया है. कहा जा रहा है कि पिछले दिनों जेल में हुई अनियमितताओं और कैदियों के पास मोबाइल चाकू और अन्य प्रतिबंधित सामान मिलने के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है.

More than 50 officers of Tihar Jail transferred
More than 50 officers of Tihar Jail transferred
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल के आदेश पर शनिवार को 57 जेल अधिकारियों का तबादला किया (More than 50 officers of Tihar Jail transferred) गया. इसमें 19 डिप्टी सुपरीटेंडेंट और 38 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट शामिल हैं. हालांकि इस दौरान कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई, जिसमें तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी धीरज माथुर भी शामिल हैं. उन्हें सेंट्रल जेल के जनसंपर्क अधिकारी के अलावा ट्रेनिंग ब्रांच का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

इसके अलावा डिप्टी सुपरिटेंडेंट अरविंद कुमार जो वर्तमान में सेंट्रल जेल नंबर 13 में तैनात थे, उनका ट्रांसफर तिहाड़ जेल हेडक्वार्टर के आईटी ब्रांच में किया गया. तिहाड़ जेल के अलग-अलग जेलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही अनियमितताओं की खबरों के सामने आने के बाद मंडोली जेल के पांच अधिकारियों पर गाज गिरी थी और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. उससे पहले मंडोली के अलग-अलग जेल में कैदियों के पास से काफी संख्या में मोबाइल, चाकू और अन्य प्रतिबंधित सामान भी मिले थे. इसी सिलसिले में इतनी बड़ी कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-मोबाइल और चाकू मिलने से परेशान तिहाड़ डीजी ने मंडोली के पांच अफसरों को किया सस्पेंड

बता दें कि एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में पिछले दिनों हुई लगातार अलग-अलग तरह की घटनाओं से न सिर्फ जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे, बल्कि कई मामलों में तिहाड़ के अलग-अलग जेल में जेल अधिकारियों की मिलीभगत से तिहाड़ जेल की छवि भी खराब हो रही थी. इसी सिलसिले में पिछले दिनों तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर बड़ी कार्रवाई हुई, जिसके बाद संजय बेनीवाल को जेल के डीजी का कार्यभार सौंपा गया. उनके आते ही कई अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था, जिसके बाद इतने बड़े स्तर पर ट्रांसफर से उथल-पुथल मच गई है. साथ ही कई अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ा दी गई. वहीं उच्च अधिकारियों का तबादला तिहाड़ जेल से मंडोली और कुछ अधिकारियों का तबादला मंडोली से रोहिणी जेल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-तिहाड़ जेल में सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट के ऑफिस में भी लगेंगे कैमरे

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल के आदेश पर शनिवार को 57 जेल अधिकारियों का तबादला किया (More than 50 officers of Tihar Jail transferred) गया. इसमें 19 डिप्टी सुपरीटेंडेंट और 38 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट शामिल हैं. हालांकि इस दौरान कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई, जिसमें तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी धीरज माथुर भी शामिल हैं. उन्हें सेंट्रल जेल के जनसंपर्क अधिकारी के अलावा ट्रेनिंग ब्रांच का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

इसके अलावा डिप्टी सुपरिटेंडेंट अरविंद कुमार जो वर्तमान में सेंट्रल जेल नंबर 13 में तैनात थे, उनका ट्रांसफर तिहाड़ जेल हेडक्वार्टर के आईटी ब्रांच में किया गया. तिहाड़ जेल के अलग-अलग जेलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही अनियमितताओं की खबरों के सामने आने के बाद मंडोली जेल के पांच अधिकारियों पर गाज गिरी थी और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. उससे पहले मंडोली के अलग-अलग जेल में कैदियों के पास से काफी संख्या में मोबाइल, चाकू और अन्य प्रतिबंधित सामान भी मिले थे. इसी सिलसिले में इतनी बड़ी कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-मोबाइल और चाकू मिलने से परेशान तिहाड़ डीजी ने मंडोली के पांच अफसरों को किया सस्पेंड

बता दें कि एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में पिछले दिनों हुई लगातार अलग-अलग तरह की घटनाओं से न सिर्फ जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे, बल्कि कई मामलों में तिहाड़ के अलग-अलग जेल में जेल अधिकारियों की मिलीभगत से तिहाड़ जेल की छवि भी खराब हो रही थी. इसी सिलसिले में पिछले दिनों तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर बड़ी कार्रवाई हुई, जिसके बाद संजय बेनीवाल को जेल के डीजी का कार्यभार सौंपा गया. उनके आते ही कई अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था, जिसके बाद इतने बड़े स्तर पर ट्रांसफर से उथल-पुथल मच गई है. साथ ही कई अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ा दी गई. वहीं उच्च अधिकारियों का तबादला तिहाड़ जेल से मंडोली और कुछ अधिकारियों का तबादला मंडोली से रोहिणी जेल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-तिहाड़ जेल में सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट के ऑफिस में भी लगेंगे कैमरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.