नई दिल्ली : देश की राजधानी में एमसीडी का चुनाव परिणाम आने के बाद जश्न मनाने का तरीका भी अलग और अनोखा दिख रहा था. कहीं काउंटिंग सेंटर के बाहर आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थक लड्डू खिलाकर और ढोल की थाप पर नाच कर खुशियां मना रहे थे तो कहीं बीजेपी समर्थक अपने विजयी प्रत्याशी के ऊपर नोटों की गड्डियां उड़ाकर जीत का जश्न मना रहे थे.
50 रुपये के नोट उड़ाए गए : एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के सभी वार्ड की स्थिति साफ हो गई तो जीत के बाद जश्न होना तो वाजिब था. जीत का जश्न मनाने का तरीका भी अलग-अलग पार्टी का अलग-अलग ही था. वेस्ट दिल्ली के विभिन्न काउंटिंग सेंटर के बाहर अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी की जीत के बाद ढोल की थाप पर नाच-गाने के साथ मनाया जा रहा था. अपने चहेतों की जीत के बाद समर्थक फूल मालाओं और नोटों की बारिश करके खुशी का कर रहे थे. 50 रुपये के नोटों की गड्डियां खुलेआम काउंटिंग सेंटर के बाहर उड़ाई जा रही थीं तो कहीं 500 के नोट उड़ा कर खुशियां मनाई जा रही थीं.
ये भी पढ़ें :- Gujarat Assembly Result : भाजपा को 140 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 28 और AAP 10 सीटों पर आगे
लड्डू खिलाकर और नाचकर मना जश्न :वेस्ट दिल्ली के एक काउंटिंग सेंटर के बाहर जब आप प्रत्याशी के जीत की जानकारी मिली और प्रत्याशी बाहर आए तो उनके समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पहले एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मना रहे थे, फिर ढोल बजने लगा तो सभी समर्थक मस्ती में झूमने लगे और पार्टी के समर्थन में नारे लगाने लगे. दूसरे काउंटिंग सेंटर पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद बाहर आते ही नारे लगने लगे और फिर एक आदमी 50 के नोटों की गड्डियां प्रत्याशी के ऊपर उड़ाने लगा और इस बीच लोग खुशियां जाहिर करने के साथ-साथ नोट भी चुनते दिखे. अब जीत के जश्न के बीच इन सबकी नई चुनौती लोगों की उम्मीद पर खड़े उतरने की है.
ये भी पढ़ें :- HP Election Result: रुझानों में कांग्रेस-बीजेपी में कांटे की टक्कर, जयराम ठाकुर 1995 मतों से आगे