नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर मार्केट के फर्नीचर शोरूम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक कुल 17 गाड़ियां पहुंची. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में लाखों का फर्नीचर जलकर खाक हो गया. आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.
फायर विभाग के अनुसार, आग लगने की सूचना शाम 6:30 बजे के करीब मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए आग बुझाने के लिए 17 फायर की गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया. लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. खबर लिखे जाने तक कूलिंग का काम चल रहा था. अच्छी बात यह रही की इस घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
फायर विभाग से मिली सूचना के अनुसार आग फर्नीचर शोरूम की दूसरी मंजिल पर रखे फर्नीचर से शुरू हुई. सारा सामान लकड़ी का होने के कारण और दूसरे केमिकल्स भी वहां रखे होने के कारण आग तेजी से फैली. आग की लपटों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी भयावता कितनी अधिक थी.
यह शोरूम मुख्य सड़क के साथ में ही है, जहां से ट्रैफिक भी चल रहा था. हालांकि आग की घटनाओं के कारण ट्रैफिक पर भी कुछ देर के लिए इसका असर पड़ा. फिलहाल आग लगने की वजह क्या है, पता किया जा रहा है. आशंका यही जताया जा रहा कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले में आगे की जांच कर रही है.