ETV Bharat / state

मोबाइल पर बात करना पड़ा महंगा, मायापुरी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आया युवक - मायापुरी इलाके में एक युवक की ट्रेन से टक्कर

दिल्ली के मायापुरी में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक को चोट आई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया. फिलहाल राहत की बात यह है कि उसकी जान बच गई है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त युवक कान में इयरफोन लगाकर चल रहा था, जिस वजह से यह हादसा हो गया.

d
d
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 6:38 PM IST

नई दिल्ली: मायापुरी इलाके में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. दरअसल, घायल युवक रेलवे ट्रैक पर मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा था और पीछे से आ रही ट्रेन के आने की जानकारी समझ नहीं पाया. इतने में ट्रेन ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह दूर जा गिरा.

घटना बुधवार दोपहर की है, जब मायापुरी झुग्गी में रहनेवाला पवन (22) दिल्ली रेवाड़ी रेलवे लाइन पर चल रहा था और फोन पर किसी से बात कर रहा था. तभी दिल्ली से जयपुर जा रही एक ट्रेन आई, लेकिन फोन पर बात करने में मशगूल पवन को ट्रेन का पता ही नहीं चला. इस बीच स्पीड से आ रही ट्रेन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पवन काफी दूर जा गिरा. गनीमत रही कि उस वक्त ना ही दूसरी ट्रैक पर कोई ट्रेन आ रही थी और ना ही वो ट्रेन की चपेट में आया.

हादसे के बाद ही रेलवे लाइन के आसपास झुग्गी में रहने वाले लोगों ने शोर मचाया, जिसके फौरन बाद मौके पर कुछ लोग पहुंच गए. इस बीच मायापुरी इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही मजदूर यूनियन के अध्यक्ष और कुछ लोगों ने मिलकर घायल पवन को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इंतजार कर रही है कि घायल पवन की हालत कुछ बेहतर हो तो उससे बयान लिया जाए.

इसे भी पढ़ें: Fire in Delhi: दिल्ली के ट्रांसपोर्ट के गोदाम में आग लगने से गिरी तीन मंजिला मकान

फिलहाल आजकल जिस तरह से ट्रेन की चपेट में आने वाले हादसे में लगातार बढ़ोतरी की वजह लोगों की लापरवाही ही है. इसमें कान में इयरफोन लगाकर गाने सुनना या मोबाइल पर बात करना सबसे आम बात है. ऐसी घटनाओं के बावजूद लोग इस तरह की हरकत करने से बाज नहीं आते और रेलवे ट्रैक पर जान जोखिम में डालते हैं.

इसे भी पढ़ें: Congress Promises LPG Cylinder : कांग्रेस ने कहा-2024 में सत्ता में आई तो 500 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर

नई दिल्ली: मायापुरी इलाके में एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. दरअसल, घायल युवक रेलवे ट्रैक पर मोबाइल पर बात करता हुआ जा रहा था और पीछे से आ रही ट्रेन के आने की जानकारी समझ नहीं पाया. इतने में ट्रेन ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह दूर जा गिरा.

घटना बुधवार दोपहर की है, जब मायापुरी झुग्गी में रहनेवाला पवन (22) दिल्ली रेवाड़ी रेलवे लाइन पर चल रहा था और फोन पर किसी से बात कर रहा था. तभी दिल्ली से जयपुर जा रही एक ट्रेन आई, लेकिन फोन पर बात करने में मशगूल पवन को ट्रेन का पता ही नहीं चला. इस बीच स्पीड से आ रही ट्रेन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पवन काफी दूर जा गिरा. गनीमत रही कि उस वक्त ना ही दूसरी ट्रैक पर कोई ट्रेन आ रही थी और ना ही वो ट्रेन की चपेट में आया.

हादसे के बाद ही रेलवे लाइन के आसपास झुग्गी में रहने वाले लोगों ने शोर मचाया, जिसके फौरन बाद मौके पर कुछ लोग पहुंच गए. इस बीच मायापुरी इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही मजदूर यूनियन के अध्यक्ष और कुछ लोगों ने मिलकर घायल पवन को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इंतजार कर रही है कि घायल पवन की हालत कुछ बेहतर हो तो उससे बयान लिया जाए.

इसे भी पढ़ें: Fire in Delhi: दिल्ली के ट्रांसपोर्ट के गोदाम में आग लगने से गिरी तीन मंजिला मकान

फिलहाल आजकल जिस तरह से ट्रेन की चपेट में आने वाले हादसे में लगातार बढ़ोतरी की वजह लोगों की लापरवाही ही है. इसमें कान में इयरफोन लगाकर गाने सुनना या मोबाइल पर बात करना सबसे आम बात है. ऐसी घटनाओं के बावजूद लोग इस तरह की हरकत करने से बाज नहीं आते और रेलवे ट्रैक पर जान जोखिम में डालते हैं.

इसे भी पढ़ें: Congress Promises LPG Cylinder : कांग्रेस ने कहा-2024 में सत्ता में आई तो 500 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.