नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा पश्चिमी दिल्ली के लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर सवाल उठाए हैं.उन्होंने कहा कि जब कोरोना के मामले कम हो रही है, तब सांसद प्रवेश वर्मा अपने एनजीओ की सहायता से लोगों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहे हैं. क्षेत्र की जनता ने, उन्हें लोगों की सेवा करने के लिए चुना था, एनजीओ चलाने के लिए नहीं.
एनजीओ चलाने में व्यस्त हैं प्रवेश वर्मा
पश्चिमी दिल्ली से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने कहा कि प्रवेश वर्मा, ऐसे समय पर लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहे हैं, जब दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. प्रवेश वर्मा सांसद हैं, अगर वह चाहते तो पीएम केयर्स फंड से पश्चिमी दिल्ली में कोई नया अस्पताल या नया हेल्थ सेंटर बनवा सकते थे, लेकिन प्रवेश वर्मा पिता द्वारा शुरू किए गए एनजीओ को चलाने में व्यस्त हैं.
उन्हें क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं है. पश्चिमी दिल्ली की जनता के लिए, उन्होंने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराएं हैं. अभी के समय एक मरीज को कम से कम 10 दिनों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में वैक्सीन की किल्लत: अब 45+ वाले को-वैक्सीन सेंटर्स भी हो रहे बंद
पूर्व सांसद ने कहा कि पश्चिमी दिल्ली की आबादी 24 लाख है. हजारों की संख्या में, लोग यहां कोरोना से संक्रमित हैं. आखिर उनसे पूछना चाहता हूं कि 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से 24 लाख लोगों की सहायता कैसे हो सकती है. प्रवेश वर्मा चाहते, तो पश्चिमी दिल्ली की जनता तक आसानी से पर्याप्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा सकते थे, लेकिन प्रवेश वर्मा को एनजीओ चलाने से फुर्सत नहीं है, जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता उठा रही है.