ETV Bharat / state

नन्हें पार्क में बुनियादी सुविधाओं की कमी, गंदगी में जी रहे लोग

दिल्ली के मोहल्लों में कैसी हैं सुविधाएं, इसकी पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम बिंदापुर इलाके के नन्हे पार्क पहुंची. जहां लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं.

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:35 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 6:13 PM IST

lack-of-basic-facilities-in-little-park-delhi
नन्हें पार्क में बुनियादी सुविधाओं की कमी

नई दिल्ली: राजधानी के मोहल्लों में सुविधाओं की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम बिंदापुर इलाके के नन्हे पार्क पहुंची. जहां लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम के पहुंचते ही काफी संख्या में परेशान महिलाएं सामने आईं. जिन्होंने अपनी परेशानियां बताई और उनकी नाराजगी इलाके के जनप्रतिनिधियों के प्रति साफ तौर पर दिखी.

समस्याएं कई समाधान नहीं
पार्क इलाके में चाहे साफ-सफाई की बात करें तो यहां स्थिति काफी दयनीय है. सीवर के जाम होने के कारण गंदा पानी गलियों में भर जाता है. इतना ही नहीं जल बोर्ड की तरफ से सप्लाई होने वाला पानी भी दूषित होता है. इस तरह की बुनियादी सुविधाओं को लेकर यहां के लोग बेहद परेशान हैं. लोगों की माने तो यह समस्या वह पिछले कई सालों से लगातार झेल रहे हैं लेकिन शिकायतों के बावजूद इनमें से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता और लोगों का यह कहना है बीच-बीच में साफ सफाई जरूर हो जाती है लेकिन बाकी जो समस्याएं हैं वह जस की तस ही बनी रहती हैं.

नन्हें पार्क में बुनियादी सुविधाओं की कमी

गलियों में भरता है सीवर का गंदा पानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी गलियों की नालियां साल भर भरी रहती हैं और इसकी वजह से घर के बाहर तक बैठना मुश्किल हो जाता है. यही नहीं कुछ गलियों में तो हाल है ऐसा था कि वहां सीवर इस कदर जाम पड़ा हुआ था कि उस सीवर का गंदा पानी बहकर गलियों में भर गया था और यहां के लोगों का कहना है कि यह बीमारियों का घर तो है यह और जैसा मौसम विभाग ने संभावना जताई है अगर एक-दो दिन में बारिश होती है तो यह गलियां का तालाब बनना तय है.

लोगों की शिकायत विधायक ना आते और ना जाने पर मिलते
यहां के लोगों की जो समस्याएं हैं, उससे तो वह परेशान हैं ही. इससे अधिक परेशानी उनकी यह है कि इलाके के विधायक की जानकारी में इन समस्याओं के होने के बावजूद ना तो विधायक इलाके में उनकी सुध लेने आते हैं और यहां की महिलाओं ने जब विधायक के घर जाकर मिलने की कोशिश की तो उन्होंने मिलना भी मुनासिब नहीं समझा. इस बात से लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है जब चुनाव का वक्त था, तब तो यह वोट लेने के लिए उनके पास आते थे, लेकिन जब वह परेशान हैं तो उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.

नई दिल्ली: राजधानी के मोहल्लों में सुविधाओं की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम बिंदापुर इलाके के नन्हे पार्क पहुंची. जहां लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम के पहुंचते ही काफी संख्या में परेशान महिलाएं सामने आईं. जिन्होंने अपनी परेशानियां बताई और उनकी नाराजगी इलाके के जनप्रतिनिधियों के प्रति साफ तौर पर दिखी.

समस्याएं कई समाधान नहीं
पार्क इलाके में चाहे साफ-सफाई की बात करें तो यहां स्थिति काफी दयनीय है. सीवर के जाम होने के कारण गंदा पानी गलियों में भर जाता है. इतना ही नहीं जल बोर्ड की तरफ से सप्लाई होने वाला पानी भी दूषित होता है. इस तरह की बुनियादी सुविधाओं को लेकर यहां के लोग बेहद परेशान हैं. लोगों की माने तो यह समस्या वह पिछले कई सालों से लगातार झेल रहे हैं लेकिन शिकायतों के बावजूद इनमें से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता और लोगों का यह कहना है बीच-बीच में साफ सफाई जरूर हो जाती है लेकिन बाकी जो समस्याएं हैं वह जस की तस ही बनी रहती हैं.

नन्हें पार्क में बुनियादी सुविधाओं की कमी

गलियों में भरता है सीवर का गंदा पानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी गलियों की नालियां साल भर भरी रहती हैं और इसकी वजह से घर के बाहर तक बैठना मुश्किल हो जाता है. यही नहीं कुछ गलियों में तो हाल है ऐसा था कि वहां सीवर इस कदर जाम पड़ा हुआ था कि उस सीवर का गंदा पानी बहकर गलियों में भर गया था और यहां के लोगों का कहना है कि यह बीमारियों का घर तो है यह और जैसा मौसम विभाग ने संभावना जताई है अगर एक-दो दिन में बारिश होती है तो यह गलियां का तालाब बनना तय है.

लोगों की शिकायत विधायक ना आते और ना जाने पर मिलते
यहां के लोगों की जो समस्याएं हैं, उससे तो वह परेशान हैं ही. इससे अधिक परेशानी उनकी यह है कि इलाके के विधायक की जानकारी में इन समस्याओं के होने के बावजूद ना तो विधायक इलाके में उनकी सुध लेने आते हैं और यहां की महिलाओं ने जब विधायक के घर जाकर मिलने की कोशिश की तो उन्होंने मिलना भी मुनासिब नहीं समझा. इस बात से लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है जब चुनाव का वक्त था, तब तो यह वोट लेने के लिए उनके पास आते थे, लेकिन जब वह परेशान हैं तो उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.