नई दिल्ली: बैसाखी के पावन पर्व पर टैगोर गार्डन स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग दरबार में मुख्य ग्रन्थी सरदार बिजेन्द्र सिंह की देखरेख में हुजूर रागियों ने कीर्तन किया. कीर्तन और अरदास के बाद प्रधान अमृत पाल सिंह ने संगतों से अपने घरों में ही रहने की अपील की.
सिख पंथ के स्थापना दिवस पर बैसाखी का पर्व हर साल धूमधाम से देश-विदेश में मनाया जाता है. कोरोना महामारी को लेकर इस बार ये पर्व दिल्ली के गुरुद्वारों में बड़ी ही सादगी से मनाया जा रहा है.
घर पर रहने की अपील
हर साल इस पावन पर्व पर गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. इस साल कोविड-19 के चलते सिख धर्म की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की अपील और सरकारों के आदेश का पालन करते हुए सिख संगतों ने अपने घरों में ही रहकर इस त्यौहार को मनाया.