नई दिल्ली: जागो पार्टी ने पूर्वी दिल्ली यूथ अध्यक्ष की कमान गगनदीप सिंह को सौप दी है. गगनदीप ने बीते समय में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए पूर्वी दिल्ली की संगत की काफी सेवा की, जिसके चलते वह संगत के हरमन प्यारे बन गए और इसी को देखते हुए जागो पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली यूथ अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौप दी है.
शाहदरा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचकर जागो पार्टी के इंटरनेशनल अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह, यूथ अध्यक्ष हरजीत सिंह ने गगनदीप सिंह को पार्टी में शामिल कराते हुए यूथ विंग का पूर्वी दिल्ली से अध्यक्ष नियुक्ति किया.
गगनदीप सिंह के साथ मोहिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, पीएस संधु, जोगिंदर सिंह गोरखा, सोहन सिंह पनेसर आदि ने भी जागो पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया. यह सभी लोग स्थानीय सिंह सभाओं में पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग हैं. गगनदीप सिंह ने कहा कि वह पूरी तनदेही के साथ नई जिम्मेवारी को संभालते हुए ज्यादा से ज्यादा यूथ को पार्टी से जोडेंगे.