नई दिल्ली: वेस्ट जिले के दो अलग-अलग थाना इलाके मोती नगर और राजौरी गार्डन इलाके में पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि यहां अलग-अलग रेस्टोरेंट में हुक्का भी परोसा जा रहा है. इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीम ने वहां जाकर मुआयना किया. वह भी हैरान रह गई कि यहां सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा था. साथ ही अवैध तरीके से हुक्का भी परोसा जा रहा था.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स तस्करी मामलों में दिखाई सख्ती, 1 साल में 882 गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस टीम ने अलग-अलग रेस्टोरेंट से 2 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही यहां से कई हुक्का भी बरामद किए गए है. 27 तारीख की देर रात पुलिस को अवैध तरीके से चल रहे इन इलाकों के हुक्का बार के बारे में जानकारी मिली थी. उसके बाद पुलिस टीम ने वहां जाकर देखा और गिरफ्तारी की प्रक्रिया की गई.
पहले पंजाबी बाग में मिला हुक्काबार, पुलिस मुस्तैद
इससे पहले भी 24 दिसंबर को पंजाबी बाग इलाके में चार अवैध हुक्का बार पर रेड किया गया था. साथ ही यहां से काफी संख्या में हुक्का भी बरामद किया गया था और इसके अलग-अलग मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया था. दरअसल नए साल के जश्न की तैयारियों में इन दिनों इस तरह के अवैध रूप से चलने वाले हुक्का बार की संख्या में तेजी आ गई है.