नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आए दिन लोगों को हॉस्पिटलों में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोगों को यह नहीं समझ आ रहा है वह क्या करें. कई सालों से मेडिक्लेम पॉलिसियों की किस्त भरने के बाद भी हॉस्पिटल कैशलेस नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ऐसे हॉस्पिटलों के खिलाफ एक मुहिम चलाएंगे, और सरकार से मांग करेंगे कि वे ऐसे हॉस्पिटलों के खिलाफ कार्रवाई करें.
बता दें कि लोग कोरोना के साथ-साथ हार्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर, कैंसर, ब्रेन जैसी बीमारियों से भी जूझ रहे हैं. और अपने परिवार के सदस्यों को लेकर हॉस्पिटलों के चक्कर लगा रहे हैं. और जो हॉस्पिटल लेने की बात भी करता है, वह मेडिकल पॉलिसी की बजाय कैश जमा कराने को कहता है. पम्मा ने कहा के हॉस्पिटल इसलिए ऐसे कर रहे हैं क्योंकि वह सरकार के तय किए पैसों से ज्यादा लोगों से वसूल सके और बैडरूम ना होने का बहाना बनाकर लाखों रुपए का बिल बना कर वसूल कर सके जो मेडिकल कंपनियां नहीं दे सकती. इसीलिए वह मेडिकल पॉलिसी को कैशलेस नहीं कर रहे हैं.
हॉस्पिटल की मनमानी नहीं चलेगी
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि ऐसे हॉस्पिटलों के ऊपर कड़ी नजर रखें, साथ ही इनके लाइसेंस कैंसिल करें. इसके लिए नेशनल अकाली दल एक मुहिम चलाने जा रहा हैं. जिससे आम लोगों के साथ साथ पीड़ितों की प्रॉब्लम भी सरकार तक पहुंचाई जाएंगी. और उन हॉस्पिटलों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा जो हॉस्पिटल मनमानी कर लोगों को परेशान कर रहे हैं.