ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर हाई वोल्टेज ड्रामा, कूदने जा रही लड़की को पुलिस ने बचाई जान - ट्रैक से कूदने जा रही थी लड़की

Girl Threatens To Jump :राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक लड़की को खुदकुशी करने से बचा लिया. लड़की ट्रैक से कुदने के लिए तैयार थी, लेकिन मेट्रो स्टाफ और पुलिस ने उसे कूदने से बचा लिया. मामला दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन का है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 11:23 AM IST

दिल्ली मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर हाई वोल्टेज ड्रामा

नई दिल्ली: दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन के रेलवे ट्रैक से लड़की के नीचे कूदने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की मेट्रो स्टेशन से थोड़ा आगे रेलवे ट्रैक के साथ वाली रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदने की कोशिश करती है. वीडियो 11 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे का है. वीडियो दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है. जहां एक लड़की मेट्रो स्टेशन से आगे निकलकर ट्रैक के सहारे बॉउंड्री के जरिए आगे निकल गई और फिर वहां से कूदकर सुसाइड की धमकी देने लगी.

जब लड़की को मेट्रो पुलिस और नीचे सड़क से गुजर रहे लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया. इस बीच मेट्रो स्टाफ और सीआरपीएफ के जवान उस जगह पर पहुंचे जहां लड़की रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदने का प्रयास कर रही थी. हालांकि नीचे खड़े लोग उसे ऐसा नहीं करने की बात कह रहे थे, जिसके पीछे मनसा थी कि लड़की को बातों में कुछ देर उलझाया जा सके. ताकि इस बीच सीआरपीएफ के जवान वहां पहुच कर उसे बचा ले. लोगो ने उस लड़की को बातों में उलझाए रखा और फिर मेट्रो स्टाफ और पुलिस ने लड़की को कूदने से बचा लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में हार्ट अटैक से एमबीबीएस के छात्र की हुई मौत

फिलहाल मेट्रो पुलिस इस मामले की जांच कर लड़की से पूछताछ की गई कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही है. लड़की ने अपने परिवार वालों के बारे में बताया, जिसके बाद उसके परिवार वालों को बुलाया गया और समझाया भी गया. साथ ही लड़की के काउंसलिंग की भी बात की गई.

बता दें कि मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे या फिर मेट्रो ट्रैक से नीचे जमीन पर कूदने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों ने इस तरह का कदम उठाकर सुसाइड करने की कोशिश किया है. जिसमें कई लोगों की जान बच गई है, जबकि कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ऐसी घटना को रोकने के लिए ही सभी मेट्रो स्टेशन पर रेलिंग को पूरी तरह से घेर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर शख्स की मौत, DMRC ने दी सफाई

दिल्ली मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पर हाई वोल्टेज ड्रामा

नई दिल्ली: दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन के रेलवे ट्रैक से लड़की के नीचे कूदने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की मेट्रो स्टेशन से थोड़ा आगे रेलवे ट्रैक के साथ वाली रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदने की कोशिश करती है. वीडियो 11 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे का है. वीडियो दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है. जहां एक लड़की मेट्रो स्टेशन से आगे निकलकर ट्रैक के सहारे बॉउंड्री के जरिए आगे निकल गई और फिर वहां से कूदकर सुसाइड की धमकी देने लगी.

जब लड़की को मेट्रो पुलिस और नीचे सड़क से गुजर रहे लोगों ने देखा तो शोर मचाना शुरू किया. इस बीच मेट्रो स्टाफ और सीआरपीएफ के जवान उस जगह पर पहुंचे जहां लड़की रेलिंग पर चढ़कर नीचे कूदने का प्रयास कर रही थी. हालांकि नीचे खड़े लोग उसे ऐसा नहीं करने की बात कह रहे थे, जिसके पीछे मनसा थी कि लड़की को बातों में कुछ देर उलझाया जा सके. ताकि इस बीच सीआरपीएफ के जवान वहां पहुच कर उसे बचा ले. लोगो ने उस लड़की को बातों में उलझाए रखा और फिर मेट्रो स्टाफ और पुलिस ने लड़की को कूदने से बचा लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में हार्ट अटैक से एमबीबीएस के छात्र की हुई मौत

फिलहाल मेट्रो पुलिस इस मामले की जांच कर लड़की से पूछताछ की गई कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रही है. लड़की ने अपने परिवार वालों के बारे में बताया, जिसके बाद उसके परिवार वालों को बुलाया गया और समझाया भी गया. साथ ही लड़की के काउंसलिंग की भी बात की गई.

बता दें कि मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे या फिर मेट्रो ट्रैक से नीचे जमीन पर कूदने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों ने इस तरह का कदम उठाकर सुसाइड करने की कोशिश किया है. जिसमें कई लोगों की जान बच गई है, जबकि कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. ऐसी घटना को रोकने के लिए ही सभी मेट्रो स्टेशन पर रेलिंग को पूरी तरह से घेर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर शख्स की मौत, DMRC ने दी सफाई

Last Updated : Dec 12, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.