नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के पीछे बिजली के खंभे में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आग तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
बिजली के खंभे पर लगी आग की तेज लपटों को देखकर आप समझ ही गये होंगे कि आग कितनी तेजी से फैली. बीच-बीच में तारों में स्पार्क भी हो रहा है. दरअसल दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के पीछे के गेट के ठीक सामने बीती रात बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई. इसी रास्ते से हॉस्पिटल में इमरजेंसी में आने वाले लोग और एंबुलेंस लाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: ट्रैक्टर से घायल हुई बच्ची तो लोगों ने किया आग के हवाले
जानकारी के मुताबिक बिजली के खंभे पर तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी और आग तेजी से फैलने लगी. बिजली के खंभे में आग लगी उसकी दोनों तरफ हर वक्त कई कार और एंबुलेंस खड़ी रहती है, लेकिन आग की घटना के फौरन बाद ही यहां से गाड़ियों को हटा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस बीच स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी और फायर की एक गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: हाईराइज बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर के फ्लैट में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
स्थानीय पुलिस और फायर से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बिजली की खपत से लोड बढ़ जाता है, जिसकी वजह से कई बार तार गर्म होकर शॉर्ट सर्किट हो जाता है और आग लग जाती है. सर्दियों में अक्सर घरों में या बिजली के खंभों पर आग लगने की घटना देखने को मिलती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप