नई दिल्ली: दिल्ली के वेस्ट जिले के मादीपुर इलाके में जूते बनाने (fire in shoe factory) वाली फैक्ट्री में आग लग गई. आग तीन मंजिला जूता फैक्ट्री की इमारत के ऊपरी मंजिल पर बने स्टोर में लगी थी.
आग की शुरूआत तीसरी मंजिल से हुई और धीरे-धीरे दूसरे फ्लोर पर भी आग पहुंच गई. गनीमत यह रही कि इस आग की घटना में कोई घायल नहीं हुआ. फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आग की कॉल की जानकारी सुबह 8:30 बजे मिली थी, जिसके बाद एक-एक करके लगभग दर्जन भर फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एटीएम से छेड़छाड़ कर चुराए रुपये, 33 हजार नकद और एटीम टेम्परिंग टूल समेत दो गिरफ्तार
वेस्ट जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस आग में किसी के चपेट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर कंट्रोल किया जा चुका है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है. मौके पर लगभग 10 फायर टेंडर आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं. इस आगजनी की घटना में किसी के घायल होने की अब तक कोई जानकारी नहीं है.
इसके पहले भी सेंट्रल दिल्ली के पहाड़ी धीरज इलाके के ईदगाह रोड पर तड़के आग लगने की घटना सामने आई थी. वहां पर भी आग तीन मंजिला इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी. झंडेवालान फायर स्टेशन के सब ऑफिसर नवीन और कनॉट प्लेस फायर स्टेशन के ऑफिसर नितिन की दमकल टीम ने आग पर काबू पाया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप