नई दिल्ली: राजधानी के तिलक नगर इलाके में दिल्ली पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि एक शख्स इलाके में नकली नोट छाप रहा है, लेकिन आरोपी के ठिकाने के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी. डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम रवि संधू है, जो लुधियाना पंजाब का रहने वाला है.
लुधियाना का है आरोपी
बता दें कि पुलिस टीम ने विष्णु गार्डन इलाके के एक मकान पर छापा मारकर नकली नोट छापने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है. डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम रवि संधू है, जो लुधियाना पंजाब का रहने वाला है.
नकली नोट निकाल रहा था
आरोपी के पास से पुलिस टीम ने 1 लाख 38 हजार रुपये की नकली करंसी बरामद की है. पुलिस के अनुसार आरोपी रवि संधू पिछले डेढ़ महीने से यहां किराए का कमरा लेकर रह रहा था.जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रिंटर के जरिए 2000, 500 और 100 के नकली नोट निकाल रहा था. इस नोट को वह साप्ताहिक बाजार और शराब के ठेके पर चोरी चुपके चला रहा था.
काफी संख्या में मिले नोट
जानकारी मिलते ही एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया, एसएचओ तिलक नगर सत्यप्रकाश, सब इंस्पेक्टर अंशु कादयान, सहायक सब इंस्पेक्टर मांगेराम और हेड कांस्टेबल सत्यव्रत की टीम ने रेड करके रवि संधू को दबोच लिया. पुलिस को वहां से दो हजार, 500 और 100 के नकली नोट काफी संख्या में मिले हैं.
पूछताछ में पुलिस टीम को पता चला कि रवि संधू पहले भी पंजाब में इसी मामले में गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी हर 2 महीने पर ठिकाना बदल कर वारदात को अंजाम दे रहा था. पुलिस टीम रवि संधू से पूछताछ के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस धंधे में उसके साथ कौन-कौन से लोग शामिल हैं.