ETV Bharat / state

बिजली कंपनियों की सब्सिडी का CAG से होगा ऑडिट - CAG special audit of power companies

दिल्ली सरकार ने आखिरकार बिजली कंपनियों के विशेष ऑडिट को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. मंगलवार को दिल्ली की उर्जा मंत्री आतिशी ने दिल्ली के एलजी पर गंभीर आरोप लगाया और कहा एलजी ने ना सिर्फ जानबूझकर डिऑट वाली फाइल 3 हफ्ते तक रोके रखा, बल्कि उन पर बिजली कंपनियों से सांठगांठ का आरोप भी लगाया.

Etv BharatS
Etv BharatS
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को बिजली कंपनियों का कैग से विशेष ऑडिट कराने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. कैग के पैनल में शामिल बाहरी ऑडिटर से इन कंपनियों का ऑडिट किया जाएगा, ताकि दिल्ली के लोगों को बिजली सब्सिडी का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ मिल सके. मंगलवार को दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर 27 मार्च को ही बिजली कंपनियों का यह विशेष ऑडिट कराने का आदेश दे दिया गया था और मंजूरी के लिए इसकी फाइल एलजी के पास भेज दी गई थी. लेकिन लगभग 3 सप्ताह तक एलजी इस फाइल को लेकर बैठे रहे अब जाकर उन्होंने मंजूरी दी है.

इसके बाद दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया. इतना ही नहीं आतिशी ने यह भी एलजी पर आरोप लगाया कि फाइल को मंजूरी देने में इतनी देर करने के बावजूद एलजी ऑडिट का क्रेडिट खुद लेने में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता के काम में रोड़ा अटकाने में माहिर एलजी अब केजरीवाल सरकार के किए जा रहे अच्छे कामों की क्रेडिट लेने में भी जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Chief Minister Street Light Scheme: दिल्ली में 70 हजार और स्ट्रीट लाइट्स लगेगी, ब्लैक स्पाट्स होंगे खत्म

आतिशी ने कहा के मुख्यमंत्री के आदेश पर बिजली कंपनियों के ऑडिट का आदेश दे दिया गया है, और बिजली कंपनियों की तरफ से कोई गड़बड़ी न की गई हो इसका पता लगाने के लिए ऑडिट कराना जरूरी था. ऊर्जा मंत्री के अनुसार इस विशेष ऑडिट में देरी की वजह एलजी हैं, ना कि सरकार क्योंकि एलजी के पास लगभग 3 हफ्ते पहले ही फाइल भेज दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर साइन करने की बजाय इसे जबरदस्ती अपने पास रखा और उल्टा अब इसका श्रेय भी खुद लेने में लगे हुए हैं. आतिशी ने कहा कि एलजी और अफसरों ने दिल्ली सरकार के बिजली कंपनियों के बोर्ड में लगाए गए विशेषज्ञों को दिसंबर में हटा दिया, जबकि सरकार ने इस बोर्ड में पॉलिसी एक्सपर्ट बिजली के क्षेत्र के एक्सपर्ट देश के बेस्ट सीए लगाए गए थे. साथ ही उन्होंने एलजी की बिजली कंपनियों से सांठगांठ का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें: अब पढ़ाई बनेगी और दिलचस्प, म्यूजिक और डांस के माध्यम से पढ़ रहे बच्चे

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को बिजली कंपनियों का कैग से विशेष ऑडिट कराने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. कैग के पैनल में शामिल बाहरी ऑडिटर से इन कंपनियों का ऑडिट किया जाएगा, ताकि दिल्ली के लोगों को बिजली सब्सिडी का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ मिल सके. मंगलवार को दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर 27 मार्च को ही बिजली कंपनियों का यह विशेष ऑडिट कराने का आदेश दे दिया गया था और मंजूरी के लिए इसकी फाइल एलजी के पास भेज दी गई थी. लेकिन लगभग 3 सप्ताह तक एलजी इस फाइल को लेकर बैठे रहे अब जाकर उन्होंने मंजूरी दी है.

इसके बाद दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया. इतना ही नहीं आतिशी ने यह भी एलजी पर आरोप लगाया कि फाइल को मंजूरी देने में इतनी देर करने के बावजूद एलजी ऑडिट का क्रेडिट खुद लेने में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता के काम में रोड़ा अटकाने में माहिर एलजी अब केजरीवाल सरकार के किए जा रहे अच्छे कामों की क्रेडिट लेने में भी जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Chief Minister Street Light Scheme: दिल्ली में 70 हजार और स्ट्रीट लाइट्स लगेगी, ब्लैक स्पाट्स होंगे खत्म

आतिशी ने कहा के मुख्यमंत्री के आदेश पर बिजली कंपनियों के ऑडिट का आदेश दे दिया गया है, और बिजली कंपनियों की तरफ से कोई गड़बड़ी न की गई हो इसका पता लगाने के लिए ऑडिट कराना जरूरी था. ऊर्जा मंत्री के अनुसार इस विशेष ऑडिट में देरी की वजह एलजी हैं, ना कि सरकार क्योंकि एलजी के पास लगभग 3 हफ्ते पहले ही फाइल भेज दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर साइन करने की बजाय इसे जबरदस्ती अपने पास रखा और उल्टा अब इसका श्रेय भी खुद लेने में लगे हुए हैं. आतिशी ने कहा कि एलजी और अफसरों ने दिल्ली सरकार के बिजली कंपनियों के बोर्ड में लगाए गए विशेषज्ञों को दिसंबर में हटा दिया, जबकि सरकार ने इस बोर्ड में पॉलिसी एक्सपर्ट बिजली के क्षेत्र के एक्सपर्ट देश के बेस्ट सीए लगाए गए थे. साथ ही उन्होंने एलजी की बिजली कंपनियों से सांठगांठ का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें: अब पढ़ाई बनेगी और दिलचस्प, म्यूजिक और डांस के माध्यम से पढ़ रहे बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.