नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में बनी हुई शराब की एक खेप लाकर दिल्ली में आगे सप्लाई करने वाले मामले का खुलासा किया है.
हरियाणा से लाकर दिल्ली में करता था तस्करी
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया शराब तस्कर हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश की बनी शराब की तस्करी करता था. गिरफ्तार तस्कर हरियाणा का रहने वाले है.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में बाबा हरिदास नगर थाने के एसएचओ छोटू राम मीणा की टीम ने ट्रैप लगाकर तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर की गिरफ्तारी से शराब तस्करी के इस मामले का खुलासा हुआ है.
पकड़ी गई 45 पेटी शराब
जब एक होंडा सिटी में ये शराब की खेप भरकर लाई जा रही थी. जब गाड़ी को ट्रैप किया गया, तो उसमें से 45 पेटी अवैध शराब की भी पकड़ी गई. बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में शराब तस्कर को गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया है और गाड़ी के साथ शराब भी जब्त कर ली है.