नई दिल्ली: तिलक नगर इलाके में रहने वाले दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर बच्चन सिंह को चुनाव आयोग ने सम्मानित किया है. बच्चन सिंह के उम्र 111 साल हैं और वो पिछले 8 दशकों से भी ज्यादा समय से मतदान कर रहे हैं. चुनाव अधिकारियों ने 2019 में उन्हें चुनाव के लिए विशेष रूप से आमंत्रित भी किया है.
शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी अजिमुल हक ने बच्चन सिंह के घर पर पहुंच, उन्हें 12 मई को होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील की. हक ने यहां उनके परिवार को आश्वासन दिया कि बच्चन सिंह को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की जिम्मेदारी उनका कार्यालय उठाएगा. साथ ही हर बार की तरह इस बार भी सिंह चुनाव में हिस्सा लेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.
सबसे पुराने वोटर हैं बच्चन सिंह
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तिलक नगर इलाके में रहने वाले बच्चन सिंह दिल्ली के सबसे पुराने वोटर हैं. उनके घर में चार पुश्ते वोट डाल रही हैं और वो इन सभी के रोल मॉडल हैं. कुछ साल पहले तक तो वो नहा-धोकर, पूजा -पाठ कर खुद ही रिक्शा पकड़ मतदान केंद्र तक चले जाते थे. बीते दिनों ईटीवी भारत ने सिंह से खास बातचीत में ये जाना था कि तबीयत ठीक नहीं होने के बाद भी वो वोट देने के लिए खासा उत्साहित हैं.