ETV Bharat / state

'आप वोट देने आएंगे तो अच्छा लगेगा', सबसे बुजुर्ग वोटर को किया गया सम्मानित - Lok Sabha Chunav

शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी अजिमुल हक, बच्चन सिंह के घर पर पहुंचे और उन्हें 12 मई को होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील की.

111 साल के बच्चन सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित
author img

By

Published : May 10, 2019, 11:16 PM IST

Updated : May 10, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली: तिलक नगर इलाके में रहने वाले दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर बच्चन सिंह को चुनाव आयोग ने सम्मानित किया है. बच्चन सिंह के उम्र 111 साल हैं और वो पिछले 8 दशकों से भी ज्यादा समय से मतदान कर रहे हैं. चुनाव अधिकारियों ने 2019 में उन्हें चुनाव के लिए विशेष रूप से आमंत्रित भी किया है.

111 साल के बच्चन सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी अजिमुल हक ने बच्चन सिंह के घर पर पहुंच, उन्हें 12 मई को होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील की. हक ने यहां उनके परिवार को आश्वासन दिया कि बच्चन सिंह को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की जिम्मेदारी उनका कार्यालय उठाएगा. साथ ही हर बार की तरह इस बार भी सिंह चुनाव में हिस्सा लेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.

सबसे पुराने वोटर हैं बच्चन सिंह
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तिलक नगर इलाके में रहने वाले बच्चन सिंह दिल्ली के सबसे पुराने वोटर हैं. उनके घर में चार पुश्ते वोट डाल रही हैं और वो इन सभी के रोल मॉडल हैं. कुछ साल पहले तक तो वो नहा-धोकर, पूजा -पाठ कर खुद ही रिक्शा पकड़ मतदान केंद्र तक चले जाते थे. बीते दिनों ईटीवी भारत ने सिंह से खास बातचीत में ये जाना था कि तबीयत ठीक नहीं होने के बाद भी वो वोट देने के लिए खासा उत्साहित हैं.

नई दिल्ली: तिलक नगर इलाके में रहने वाले दिल्ली के सबसे बुजुर्ग वोटर बच्चन सिंह को चुनाव आयोग ने सम्मानित किया है. बच्चन सिंह के उम्र 111 साल हैं और वो पिछले 8 दशकों से भी ज्यादा समय से मतदान कर रहे हैं. चुनाव अधिकारियों ने 2019 में उन्हें चुनाव के लिए विशेष रूप से आमंत्रित भी किया है.

111 साल के बच्चन सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित

शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी अजिमुल हक ने बच्चन सिंह के घर पर पहुंच, उन्हें 12 मई को होने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील की. हक ने यहां उनके परिवार को आश्वासन दिया कि बच्चन सिंह को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की जिम्मेदारी उनका कार्यालय उठाएगा. साथ ही हर बार की तरह इस बार भी सिंह चुनाव में हिस्सा लेंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.

सबसे पुराने वोटर हैं बच्चन सिंह
बता दें कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तिलक नगर इलाके में रहने वाले बच्चन सिंह दिल्ली के सबसे पुराने वोटर हैं. उनके घर में चार पुश्ते वोट डाल रही हैं और वो इन सभी के रोल मॉडल हैं. कुछ साल पहले तक तो वो नहा-धोकर, पूजा -पाठ कर खुद ही रिक्शा पकड़ मतदान केंद्र तक चले जाते थे. बीते दिनों ईटीवी भारत ने सिंह से खास बातचीत में ये जाना था कि तबीयत ठीक नहीं होने के बाद भी वो वोट देने के लिए खासा उत्साहित हैं.

FTP............111 yrs old voter.....4 file send......


...

111 वर्षीय वोटर के पास पहुंचा चुनाव आयोग,,,

डीएम ने घर पहुंचकर दिया मतदान का निमंत्रण,,,

नवीन निश्चल
शिव विहार

बुज़ुर्ग का सम्मान,,,,और ज्यादा से ज्यादा हो मतदान,,,,यही किया आज चुनाव आयोग के वेस्ट दिल्ली की टीम ने. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अजीमुल हक दिल्ली के सबसे बुजुर्ग मतदाता के घर पहुंचे और उन्हें आदर पूर्वक 12 मई को मतदान के लिए निमंत्रण दिया.

डीएम ने बताया की श्रीभजन सिंह जी की उम्र 111 साल है, जो दिल्ली के सबसे बुजुर्ग 111 साल के मतदाता भी हैं. ये सबसे बड़े हैं, बुजुर्ग हैं. हम लोगों ने इस मौके पर जब लोकसभा का इलेक्शन होना है इसलिए उनको एक फॉर्मल इनविटेशन देने आए हुए हैं, उनके घर पर. जब मतदान होगा लोकसभा का तो अपना मत डालें. मुख्य उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें.

बुज़ुर्ह सरदार भजन सिंह के बेटे का कहना था की मेरे पिताजी की उम्र 111 साल है. डीएम साहब आज उनको वोट डालने के लिए इनवाइट करने आए हुए थे. हमें बहुत खुशी हुई.


Last Updated : May 10, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.