नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब इसकी वजह से देश और राजधानी दिल्ली में स्थिति बहुत ही भयावह हो चुकी है. जिसके बाद सरकार और प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया है. लोगों को अस्पतालो में बेड नहीं मिल रहे हैं और ऑक्सीजन व दवाइयों की भारी किल्लत हो गयी है.
इस मुश्किल घड़ी में दिल्ली पुलिस आम जन की सुरक्षा के साथ साथ बीमार और जरूरतमंद लोगों की मदद कर ऑक्सीजन, दवाइयां तक मुहैया करा रही हैं.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त
दिल्ली पुलिस ऐसे मुश्किल हालातों में भी सड़को पर रह कर लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर रही है. दिल्ली के रोहिणी जिला स्थित प्रशांत विहार इलाके में कड़ी धूप और गर्मी में भी SHO प्रशांत विहार और उनकी टीम बैरिकेडिंग कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने सितार वादक पंडित देव चौधरी के घर पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर
इसी को लेकर SHO प्रवीण कुमार ने बताया कि कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों की चेकिंग की जा रही है. इमरजेंसी सेवा से जुड़े लोगों को ही घरों से बाहर निकलने की अनुमति मिली है. बेवजह घरों से निकलने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है.