नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस ने जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी नाम के शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इस अपराधी की तलाश पुलिस को काफी समय से थी. पुलिस के अनुसार इसपर पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुछताछ में आरोपी ने बताया की उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. इसलिए उसने आठवीं कक्षा में ही स्कूल छोड़ दिया और अपराध की दूनिया की ओर कदम रखा. पहले छोटी-मोटी चोरियां करता था फिर धिरे-धिरे इलाके का शातिर आटो लिफ्टर बन गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की चार टू व्हीलर बरामद की है.
वेस्ट जिले के DCP विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इलाके में कई वारदात को अंजाम दे चुका था. ऑटो लिफ्टिंग की वारदात के दौरान वह लोगों को डराने के लिए बटन वाला चाकू का भी इस्तेमाल करता था. पेट्रोलिंग के दौरान तिलक विहार चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल विश्वेंद्र, हेड कान्स्टेबल राजकुमार, हेड कांस्टेबल कमल ने इसे गिरफ्तार किया है. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर स्कूटी सवार इस बदमाश पर पड़ी उसकी हरकत संदिग्ध थी. जब उसे रुकने को कहा गया तो वो स्कूटी लेकर भागने लगा. लेकिन मुस्तैद पुलिस वालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह के रूप में हुई है. जब उसकी स्कूटी की जांच की गई तो वह विकासपुरी इलाके से चोरी की निकली. यही नहीं आरोपी के पास से बटन वाला चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी तिलक विहार इलाके का ही रहने वाला है और अकेला ही ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देता था. उस पर पहले से ऑटो लिफ्टिंग के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के कुल 8 मामले दर्ज हैं. पुलिस उससे और पूछताछ कर बाकी वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है.