नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्नैटरों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन बड़ी घटना को अंजाम देते रहते हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस भी इन स्नैंचरों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अब राजधानी के कीर्ति नगर थाना पुलिस ने एक शातिर और खतरनाक स्नैचर को उसके नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपित के पास से चोरी के 4 मोबाइल और स्कूटी बरामद की गई है, जिस पर वह सवार होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि कीर्ति नगर थाना पुलिस को दो लड़कों द्वारा मोबाइल स्नैचिंग की जानकारी मिली थी. इस संबंध में 12 मार्च को एफआईआर दर्ज भी कराई गई थी. अपराध की गंभीरता को देखते हुए खेत्री नगर थाने के सचिव अजीत कुमार झा की निगरानी में एसआई दीपक पटवाल, एएसआई मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश, हेड कांस्टेबल हजारीलाल, कॉन्स्टेबल दीपक, कॉन्स्टेबल देवेंद्र और कॉन्स्टेबल नवीन की टीम बनाई गई. वहीं इसका सुपरविजन एसीपी पंजाबी बाग कर रहे थे.
सबसे पहले पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इस दौरान सीसीटीवी में स्कूटी पर दो युवक सवार दिखे. फुटेज को शिकायतकर्ता को दिखाने के बाद उसने उसकी पहचान कर ली. फिर पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर उस स्कूटी के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया. जांच में पता चला कि स्कूटी मालिक का नाम यादराम है, जो अशोक विहार इलाके का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने स्कूटी मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने बताया कि उसके बेटे के दोस्त ने स्कूटी मांगी थी, यह कहकर कि उसे कुछ काम है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: युवक ने हथियारों और गोलियों के साथ बनाया वीडियो, युवती को भेज कर दी धमकी
इसके बाद पुलिस उन दो स्नैचरों तक जा पहुंची, जिसने वारदात को अंजाम दिया था. पहले आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ रोहित के रूप में हुई है जो वजीरपुर इलाके का रहने वाला है. जबकि दूसरा नाबालिक है. पुलिस ने इन दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ करने के बाद उन्होंने अपनी अपराध कबूल ली है. साथ ही पुलिस को यह पता चला कि आरोपित दिनेश पर दिल्ली के थानों में पहले से 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: One Accused Arrested: पुराने विवाद में युवक पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार, 2 आरोपी अब भी फरार