ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर ने AAP कार्यकर्ता पर लगाया हमले का आरोप

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 1:24 PM IST

नारायणा इलाके में दिल्ली कैंट के कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर पर हमला हो गया. जिसमें उनके सिर में चोट आई है. कांग्रेस पार्षद ने कहा कि हमलावर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. जिसका नाम निशांत तंवर है. पार्षद संदीप का इलाज फिलहाल डीडीयू हॉस्पिटल में चल रहा है.

attack on Congress councillor
कांग्रेस के पार्षद संदीप तंवर पर हमला

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिल्ली कैंट से पार्षद संदीप तंवर पर शनिवार सुबह नारायणा इलाके में हमला हो गया. संदीप तंवर का कहना है कि जब वो लोगों से मिलने के लिए घर से निकले थे. तभी रास्ते में उन पर हमला हुआ. उन्होंने हमले का आरोप आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता पर लगाया है.

पार्षद ने AAP कार्यकर्ता पर लगाया आरोप

नारायणा इलाके में दिल्ली कैंट के कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर पर हमला हो गया. जिसमें उनके सिर में चोट आई है. कांग्रेस पार्षद ने कहा कि हमलावर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. जिसका नाम निशांत तंवर है और उसकी मां आम आम आदमी पार्टी से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी है.

कांग्रेस पार्षद पर हमला, डीडीयू में भर्ती

पार्षद संदीप का इलाज फिलहाल डीडीयू हॉस्पिटल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उनके सिर में चोट आई है और इस वजह से सिर में लगभग 10 टांके आए हैं. पार्षद संदीप के मुताबिक 2 दिन पहले बरार स्क्वेयर इलाके में एक झुग्गी में तोड़फोड़ हुई थी. जिसकी शिकायत लेकर झुग्गी का मालिक सुनील उनके पास आया था. उन्होंने इस शिकायत को आगे पुलिस कमिश्नर और भारत सरकार के विभाग को भी भेजा था.

साथ ही उन्होंने नारायणा थाने में भी सुनील की मदद की पैरवी की थी. कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर के मुताबिक इसके बाद से ही इलाके के लोगों की ओर से उन्हें जानकारी मिल रही थी कि निशांत तवर उनसे नाराज हैं. उन पर हमला कर सकता है और शनिवार सुबह अचानक हमला हुआ. हमला किस चीज से हुआ इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

AAP कार्यकर्ता पर लगाया हमले का आरोप


हमले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी ट्वीट कर हमले की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस बारे में जवाब देने को कहा है कि उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्षद पर हमला किया. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री जवाब दें.

संदीप तंवर पर हमले को लेकर नारायणा थाने में भी शिकायत दी जा रही है. इसके बाद देखना होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है. हालांकि अब तक इस संबंध में आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिल्ली कैंट से पार्षद संदीप तंवर पर शनिवार सुबह नारायणा इलाके में हमला हो गया. संदीप तंवर का कहना है कि जब वो लोगों से मिलने के लिए घर से निकले थे. तभी रास्ते में उन पर हमला हुआ. उन्होंने हमले का आरोप आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता पर लगाया है.

पार्षद ने AAP कार्यकर्ता पर लगाया आरोप

नारायणा इलाके में दिल्ली कैंट के कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर पर हमला हो गया. जिसमें उनके सिर में चोट आई है. कांग्रेस पार्षद ने कहा कि हमलावर आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. जिसका नाम निशांत तंवर है और उसकी मां आम आम आदमी पार्टी से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी है.

कांग्रेस पार्षद पर हमला, डीडीयू में भर्ती

पार्षद संदीप का इलाज फिलहाल डीडीयू हॉस्पिटल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक उनके सिर में चोट आई है और इस वजह से सिर में लगभग 10 टांके आए हैं. पार्षद संदीप के मुताबिक 2 दिन पहले बरार स्क्वेयर इलाके में एक झुग्गी में तोड़फोड़ हुई थी. जिसकी शिकायत लेकर झुग्गी का मालिक सुनील उनके पास आया था. उन्होंने इस शिकायत को आगे पुलिस कमिश्नर और भारत सरकार के विभाग को भी भेजा था.

साथ ही उन्होंने नारायणा थाने में भी सुनील की मदद की पैरवी की थी. कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर के मुताबिक इसके बाद से ही इलाके के लोगों की ओर से उन्हें जानकारी मिल रही थी कि निशांत तवर उनसे नाराज हैं. उन पर हमला कर सकता है और शनिवार सुबह अचानक हमला हुआ. हमला किस चीज से हुआ इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

AAP कार्यकर्ता पर लगाया हमले का आरोप


हमले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी ट्वीट कर हमले की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस बारे में जवाब देने को कहा है कि उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्षद पर हमला किया. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री जवाब दें.

संदीप तंवर पर हमले को लेकर नारायणा थाने में भी शिकायत दी जा रही है. इसके बाद देखना होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है. हालांकि अब तक इस संबंध में आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.