नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सदर विधानसभा की महिला पदाधिकारी ने अपनी ही पार्टी के चार पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसकी ही पार्टी के साथियों ने उसके साथ साल 2018 में रेप की कोशिश की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
महिला का कहना है कि उसने इसकी शिकायत सदर विधानसभा के विधायक सोमदत्त और सीएम अरविंद केजरीवाल से भी की. जिस पर पार्टी के लोगों ने विश्वास भी दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और एक कमेटी भी बनाई गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिला कार्यकर्ता ने दिल्ली पुलिस के थाना सराय रोहिल्ला और एसीपी को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद महिला ने एफआईआर दर्ज करवाई है. अब लगभग 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस की तरफ से भी कोई कारवाई नहीं की गई है.
विधायक सोमदत्त ने आरोपों को गलत बताया
मामले को लेकर पत्रकारों ने विधायक सोमदत्त से बात की तो उन्होंने भी कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. साथ ही इतना कहा कि महिला ने झूठा केस किया है. वह टिकट चाहती थी और पार्टी ने उसको टिकट देने से मना कर दिया था. इसलिए इस महिला ने पुलिस में केस दर्ज करवाया है, ताकि उसे टिकट मिल जाए. अब मामला पुलिस के पास है और जो भी होगा पुलिस ही तय करेगी.
यह भी पढ़ें- पूर्वी दिल्ली निगम में CBI छापेमारी के बाद BJP नेता काट रहे कन्नी..!
महिला कार्यकर्ता का कहना है कि मैंने इन चारों के खिलाफ पार्टी के मुख्य कार्यालय तक में शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब मैंने दिल्ली पुलिस में FIR भी दर्ज कराई है. फिलहाल पीड़ित महिला ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.