नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी और विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार है. बावजूद इसके बदहाली दूर नहीं हो रही है. जबकि AAP बार-बार राजधानी को बेहतर और सुंदर बनाने के दावे करती रही है. अब तक इस दिशा में कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा है. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में पैदल चलने वाले रास्ते पर से सीवर के ढक्कन गायब हैं. यह समस्या कोई 8-10 दिन पहले कि नहीं है, बल्कि पिछले कई सालों से है. संबंधित एजेंसी शिकायत के बाद भी इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है.
वेस्ट दिल्ली के रघुवीर नगर, टैगोर गार्डन, ख्याला के साथ-साथ विकासपुरी इलाके के विकास नगर और तिलक नगर के अशोक नगर इलाके में इसी तरह के हालात बने हुए हैं. रघुवीर नगर के श्याम सुंदर चौरसिया का कहना है कि मुख्य सड़क के साथ में पैदल चलने का यह रास्ता बना हुआ है. जिस पर लोग सुरक्षित रूप से चलने की उम्मीद रखते हैं, लेकिन जैसे हालात हैं. उसमें तो क्या बच्चे और क्या बड़े सभी के लिए खतरा बना हुआ है. यहां नाले में आदमी समा जाए, तो किसी को पता तक नहीं चलेगा.
लोगों का कहना है कि जल बोर्ड से इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसमें कई बार रात के अंधेरे में लोग गिरे हैं, लेकिन अच्छी बात है कि आसपास आवाजाही और कॉलोनी होने के कारण समय रहते उन लोगों को निकाल लिया गया है. वहीं, विकास नगर इलाके के रहने वाले राकेश शर्मा ने कहा कि इस इलाके में सड़कों के साथ बनी नाली या पैदल चलने के रास्ते पर बने सीवर के ढक्कन टूटे हैं या फिर गायब हैं. इसकी वजह से कई बार लोगों को चोट भी लगती है. शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है.
वहीं, संतराम का कहना है कि ये हालात सिर्फ पैदल चलने पर रास्तों पर नहीं है बल्कि कई जगहों पर कॉलोनी की नलियाँ भी बिना ढकी है, जिसके कारण लोगों को परेशानियां होती है. बरसात के दिनों में तो पानी इतना भर जाता है कि पता ही नहीं चलता कि कहाँ रास्ता है.
ये भी पढ़ें: