नई दिल्ली: एक तरफ लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. वहीं लॉकडाउन के बीच बदमाश लूट और झपटमारी की वारदातों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच डाबरी थाना की पुलिस टीम ने एक झपटमार के साथ उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 4,700 रुपये बरामद हुए हैं.
डीसीपी के अनुसार शिकायतकर्ता मनोहर जब सीतापुरी की तरफ जा रहा था, तो इस दौरान बिंदापुर के पास पीछे से आ रहे दो युवक उसका बैग छीनकर फरार हो गए, जिसमें नकद रखा हुआ था. इस पर पीड़ित ने शोर मचाया और वहां ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल कृष्ण और कॉन्स्टेबल देवेंद्र ने झपटमारोंं का पीछा किया और इनमें से एक झपटमार को पकड़ने में कामयाब रहे, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया.
पूछताछ के दौरान इसने अपने दूसरे साथी के बारे में भी बताया जिसके बाद एसएचओ हेमंत कुमार की देखरेख में एसआई नरेंद्र सिंह की टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर मोहम्मद सोहेल को गिरफ्तार कर लिया.