ETV Bharat / state

दिल्ली में रोक के बाद भी खुलेआम चल रहा कंस्ट्रक्शन का काम

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर सरकार की तरफ से कई पाबंदियां लगाई गई है. साथ ही राजधानी में किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. यहां तक कि सरकार ने दावे किए थे कि कई टीम अलग-अलग इलाके में घूम कर इस बात पर नजर रख रही है. लेकिन वेस्ट दिल्ली में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है.

delhi news
दिल्ली में कंस्ट्रक्शन पर पांबंदी
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 4:52 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने कई बंदिशें लगाई हैं. जिसमें निर्माण कार्य पर रोक भी है. इसके बावजूद वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाके में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है. लेकिन कोई एजेंसी इसे रोकने का प्रयास नहीं कर रही है.

वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में निजी घरेलू निर्माण कार्य धड़ल्ले से और खुले तौर पर चल रहा है. लेकिन इस कार्य को कोई रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. आप खुद ही देख सकते हैं कि बिंदापुर इलाके में किस तरह से बिल्डिंग निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह सिर्फ बिंदापुर इलाके की बात नहीं है बल्कि उत्तम नगर, मटियाला, किरण गार्डन, विकासनगर, रनहोला, जनकपुरी, तिलक नगर, नांगल, मायापुरी इलाके में भी निर्माण कार्य चल रहा है. खास बात यह है इन तमाम इलाकों में चार मंजिला इमारत का निर्माण बिल्डर द्वारा किया जा रहा है.

दिल्ली में कंस्ट्रक्शन कार्य पर पाबंदी
बता दें, हाल ही में प्रदूषण की रोकथाम के लिए पर्यावरण विभाग द्वारा शुरू एंटी डस्ट कैंपेन (Anti Dust Campaign in Delhi) के तहत अभी तक कुल 253 निर्माण स्थल पर धूल उड़ाने वालों पर नोटिस जारी कर 32.40 लाख का जुर्माना किया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) का कहना है कि दिल्ली में 6 अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन (Anti Dust Campaign in Delhi) चलाया जा रहा है, जो 6 नवंबर तक चलेगा. इस अभियान के लिए 586 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 12 संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हैं. ये दिल्ली के अंदर अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं और मानदंडों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रहे हैं. सभी टीमों को लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें : NCR में प्रदूषण : एनसीआरटीसी ने निर्माण साइटों पर तैनात किए एंटी स्मॉग गन

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने कई बंदिशें लगाई हैं. जिसमें निर्माण कार्य पर रोक भी है. इसके बावजूद वेस्ट दिल्ली के अधिकतर इलाके में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है. लेकिन कोई एजेंसी इसे रोकने का प्रयास नहीं कर रही है.

वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में निजी घरेलू निर्माण कार्य धड़ल्ले से और खुले तौर पर चल रहा है. लेकिन इस कार्य को कोई रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. आप खुद ही देख सकते हैं कि बिंदापुर इलाके में किस तरह से बिल्डिंग निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह सिर्फ बिंदापुर इलाके की बात नहीं है बल्कि उत्तम नगर, मटियाला, किरण गार्डन, विकासनगर, रनहोला, जनकपुरी, तिलक नगर, नांगल, मायापुरी इलाके में भी निर्माण कार्य चल रहा है. खास बात यह है इन तमाम इलाकों में चार मंजिला इमारत का निर्माण बिल्डर द्वारा किया जा रहा है.

दिल्ली में कंस्ट्रक्शन कार्य पर पाबंदी
बता दें, हाल ही में प्रदूषण की रोकथाम के लिए पर्यावरण विभाग द्वारा शुरू एंटी डस्ट कैंपेन (Anti Dust Campaign in Delhi) के तहत अभी तक कुल 253 निर्माण स्थल पर धूल उड़ाने वालों पर नोटिस जारी कर 32.40 लाख का जुर्माना किया गया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) का कहना है कि दिल्ली में 6 अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन (Anti Dust Campaign in Delhi) चलाया जा रहा है, जो 6 नवंबर तक चलेगा. इस अभियान के लिए 586 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 12 संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हैं. ये दिल्ली के अंदर अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं और मानदंडों के उल्लंघन पर कार्रवाई कर रहे हैं. सभी टीमों को लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें : NCR में प्रदूषण : एनसीआरटीसी ने निर्माण साइटों पर तैनात किए एंटी स्मॉग गन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.