नई दिल्ली: नई दिल्ली की वेस्ट जिला के मायापुरी थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने 27 साल की उम्र में 23 आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी अपनी जीविका के लिए ई रिक्शा चलाता था. जब ई रिक्शा में अच्छी कमाई नहीं होने लगी तो उसने अपराध का रास्ता चुना. आरोपी का नाम आकाश है.
जानें कैसे हुई गिरफ्तारी: मायापुरी थाना की पुलिस ने एक शातिर झपट मार को गिरफ्तार किया है, जिसने इलाके में कई वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस की टीम सोमवार को सतगुरु राम सिंह मार्ग इलाके में पिकेट पेट्रोलिंग कर रही थी तभी स्कूटी पर सवार एक युवक को संदिग्ध युवक दिखा. पुलिस के रूकने के इशारे पर आरोपी वहां से भागने लगा. मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने थोड़ी दूर पीछा कर उसे पकड़ लिया. स्कूटी की जांच की गई तो स्कूटी पंजाबी बाग इलाके से चोरी की निकली. जांच के दौरान उसके पास से चोरी का दो मोबाइल फोन और बटन वाला चाकू बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: Cyber Crime in Delhi: साइबर ठगों ने जीना किया दुश्वार, 1930 पर रोजाना आ रही दर्जनों शिकायत, ये सावधानी बरतें
23 मामलों में है आरोपी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सागरपुर के कैलाशपुरी एक्सटेंशन का रहने वाला है और इस पर पहले से 23 आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है. इसकी गिरफ्तारी से वेस्ट जिले के मायापुरी और पंजाबी बाग इलाके के तीन मामले सुलझाए जा चुके हैं.
पुलिस ने कहा कि महज 27 साल की उम्र में इसने 23 आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी ने कक्षा सातवीं तक पढ़ाई की है. कमाने के लिए ई रिक्शा चलाना शुरु किया लेकिन पैसे की किल्लत के कारण उसने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया और एक पेशेवर अपराधी बन गया.
ये भी पढ़ें: Crime In NCR: दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली, पैसे को लेकर रंजिश की आशंका