नई दिल्ली: किराड़ी का रामनगर और चन्दन विहार इलाके की रोड पर पिछले दो साल से पानी भरा होने से लोग परेशान थे. स्थानीय लोगों को मुबारकपुर रोड पर जाने के लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता है क्योंकि इस कॉलोनी की मुख्य रोड पर डेढ़ फुट पानी भरा हुआ है. पिछले दो साल से जिसके कारण रास्ता बंद हो चुका था. दूषित पानी की समस्या और रोड को पक्का करने की मांग स्थानीय निवासी कर रहे हैं. वार्ड 44 के संगठन मंत्री राजेश लाला ने जेसीबी लगाकर नालों की सफाई करवाई और उ प लगाकर इस सड़क पर जमा पानी को भी निकलवाया.
किराड़ी के रामनगर और चन्दन विहार कॉलोनी कि मुख्य रोड पर पिछले दो सालों से पानी भरा हुआ है. रोड जर्जर होने के कारण इस रोड से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल जमाव के कारण लोगों की दुकानदारी भी ठप हो चुकी है. समाजसेवी ,राजू अतुला, ने कहा कि रामनगर व चन्दन विहार कॉलोनी के रोड से जलभराव खत्म ही नहीं होता. वहीं लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक और पार्षद से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई है. फिर राजेश लाला के पास कुछ लोग गए. रोड पर भरे गंदे पानी को निकलवाने की बात की. राजेश लाला जी जेसीबी मशीन मंगवाकर नालों की सफाई करवाई फिर पंप लगाकर रोड पर जमा पानी को भी निकलवाया.
ये भी पढ़ें:-टाउन वेंडिंग कमेटी पर आमने-सामने आप और भाजपा, पक्षपात का आरोप
वार्ड 44 के संगठन मंत्री राजेश लाला कहते हैं कॉलोनी में साफ सफाई का काम एमसीडी का होता है और एमसीडी अपनी जिम्मेदारी समझ कर साफ सफाई करे. हमने अपनी तरफ से पंप लगाया है और उस पंप के जरिए पानी बाहर निकाला जाता है. कुछ ही दिनों में प्रेम नगर 3 वार्ड 44 में सीवर की पाइप लाइन डलनी शुरू होने वाली है. जलभराव की समस्या भी बहुत जल्द दूर हो जाएगी.
वहीं एक स्थानीय निवासी सुखवीर सिंह कांग्रेसी कहते हैं कि मैंने रोड पर भरे गंदे पानी की फोटो खींचकर राजेश लाला को दिखाई और समस्या बताई. राजेश लाला ने पंप भी लगाया और जेसीबी से नाले की सफाई भी करवाई.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 24 घंटे में आए 240 नए कोरोना मामले, अब तक एक करोड़ 25 लाख टेस्ट