नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके के बी1 ब्लॉक में 14 दिसंबर की रात गौरव नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और शव को बेरहमी से घसीट कर सड़क किनारे छोड़ दिया गया था. अब इस घटना का खौफनाक सीसीटीवी सामने आया है.
हत्या का सीसीटीवी आया सामने, आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार, वारदात की रात दामू नाम के युवक के घर पर सट्टा चल रहा था और कुछ लड़के इस बीच वहां आए और सट्टा के दौरान रुपये लूटने की कोशिश करने लगे. उस वक्त मृतक गौरव भी वहां अपने दोस्त के साथ आ गया और फिर जो बदमाश लूटपाट करने आये थे. उन्होंने गोलीबारी की और उन्हीं में से एक ने गौरव को गोली मार दी. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. बदमाशों के स्कूटी पर आने और गोलीबारी के बाद दो स्कूटी पर छह लड़के के भागने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें- तिलक नगर इलाके में पुलिस कांस्टेबल पर बदमाश ने किया हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
सट्टा और शराब है ख्याला में वारदात की वजह
हालांकि पुलिस सट्टे की बात से साफ इंकार कर रही है जबकि पुलिस ने तब दामू के घर पर पार्टी करने की बात कही थी. लेकिन उस इलाके में सट्टा और शराब का बिकना आम बात है. अभीतक हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. लेकिन घटना का सीसीटीवी अब वायरल हो रहा है.