नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन किया है, जिसके चलते बहुत सी परेशानियां बढ़ रही है. इसके कारण लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंक में खून की काफी कमी भी हो गई है. ऐसे में मोतिया खान रानी झांसी कॉम्प्लेक्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन (RWA) ने संत निरकारी स्कूल के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमे काफी संख्या में लोगों ने ब्लड डोनेट किया.
ब्लड डोनेट करने की अपील
लोगो का कहना है कि कोरोना जैसी संक्रमण महामारी के चलते देशभर में ब्लड की काफी कमी हो गई है और ऐसे समय मे बहुत ही जरूरी है कि इस संकट की घड़ी में देश का हर नागरिक ब्लड डोनेट करें ताकि कोरोना जैसी महामारी से लड़ सकें. इसके साथ ही देशवासियों से अपील भी की है कि इस संकट की घड़ी में लोग ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करें.
कोरोना से बचने के लिए ब्लड डोनेशन
लोगों का कहना है कि कोरोना जैसी संक्रमण महामहरी के चलते देशभर में ब्लड की काफी कमी हो गई है और ऐसे समय मे बहुत ही जरूरी है कि इस संकट की घड़ी में देश का हर नागरिक ब्लड डोनेट करे ताकि हम इस कोरोना जैसी बीमारी से बच सके.