ETV Bharat / state

सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी का वार, कहा- कत्लेआम के सीधे दोषी हैं टाइटलर

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 3:43 PM IST

1984 कत्लेआम मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को उनके वॉइस सैंपल के लिए बुलाये जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस मामले में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि टाइटलर कत्लेआम के सीधे दोषी हैं. उन्हें मौत या फिर उम्रकैद की सजा हो सकती है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: 1984 सिख दंगों के केस से जुड़े कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को सीबीआई ने वॉइस सैंपल के लिए CFSL लैब बुलाया है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि अब तक कांग्रेस टाइटलर को क्लीन चिट देती आई, लेकिन अब सज्जन की तरह उन्हें भी जेल जाना होगा.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि जगदीश टाइटलर 1984 के कत्लेआम का मुख्य आरोपी है. उन्हें सीबीआई ने उनके वॉयस सैंपल लेने के लिए समन भेजा है. उन्होंने कहा कि जब सीबीआई ने जगदीश टाइटलर को यूपीए की सरकार में क्लीन चिट दी, तब मैं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी में जनरल सेक्रेट्री था. तब मैंने कोर्ट में एक एप्लीकेशन फाइल की थी कि हमारे पास और सबूत हैं और जगदीश टाइटलर की क्लीन चिट वापस ली जाये. इसके चलते सीबीआई ने माना और उसी आधार पर टाइटलर को बुलाया जा रहा. अब कुछ दिन पहले जज साहब के सामने एक प्रत्यक्षदर्शी हरपाल कौर ने बयान दिए, जिसमें उन्होंने बताया कि पुल बंगश में जगदीश टाइटलर आये और कैसे उन्होंने कत्लेआम कराया. सिरसा ने कहा कि टाइटलर कत्लेआम के सीधे दोषी हैं. उन्होंने ही कत्लेआम कराया. मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं कि जगदीश टाइटलर को कांग्रेस हमेशा क्लीनचिट देती आ रही है.

इसे भी पढ़ें: Anti-Sikh Riots Case 1984: आवाज का नमूना लेने के लिए CBI ने टाइटलर को किया समन

उन्होंने कहा कि पुल बंगश कत्लेआम के तहत जगदीश टाइटलर को या तो सजा-ए-मौत या फिर उम्र कैद की सजा हो सकती है. विटनेस बहुत ही भरोसेमंद है, जिन्होंने खुद अपने सामने इन सारे कत्लेआम को देखा और यह सारी विटनेस अब कोर्ट के सामने हैं. कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर बचा कर रखा था मगर सज्जन कुमार के बाद अब जगदीश टाइटलर भी जल्द ही उसके साथ जेल में होगा.

इसे भी पढ़ें: Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: 1984 सिख दंगों के केस से जुड़े कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को सीबीआई ने वॉइस सैंपल के लिए CFSL लैब बुलाया है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि अब तक कांग्रेस टाइटलर को क्लीन चिट देती आई, लेकिन अब सज्जन की तरह उन्हें भी जेल जाना होगा.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि जगदीश टाइटलर 1984 के कत्लेआम का मुख्य आरोपी है. उन्हें सीबीआई ने उनके वॉयस सैंपल लेने के लिए समन भेजा है. उन्होंने कहा कि जब सीबीआई ने जगदीश टाइटलर को यूपीए की सरकार में क्लीन चिट दी, तब मैं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी में जनरल सेक्रेट्री था. तब मैंने कोर्ट में एक एप्लीकेशन फाइल की थी कि हमारे पास और सबूत हैं और जगदीश टाइटलर की क्लीन चिट वापस ली जाये. इसके चलते सीबीआई ने माना और उसी आधार पर टाइटलर को बुलाया जा रहा. अब कुछ दिन पहले जज साहब के सामने एक प्रत्यक्षदर्शी हरपाल कौर ने बयान दिए, जिसमें उन्होंने बताया कि पुल बंगश में जगदीश टाइटलर आये और कैसे उन्होंने कत्लेआम कराया. सिरसा ने कहा कि टाइटलर कत्लेआम के सीधे दोषी हैं. उन्होंने ही कत्लेआम कराया. मैं दावे के साथ यह कह सकता हूं कि जगदीश टाइटलर को कांग्रेस हमेशा क्लीनचिट देती आ रही है.

इसे भी पढ़ें: Anti-Sikh Riots Case 1984: आवाज का नमूना लेने के लिए CBI ने टाइटलर को किया समन

उन्होंने कहा कि पुल बंगश कत्लेआम के तहत जगदीश टाइटलर को या तो सजा-ए-मौत या फिर उम्र कैद की सजा हो सकती है. विटनेस बहुत ही भरोसेमंद है, जिन्होंने खुद अपने सामने इन सारे कत्लेआम को देखा और यह सारी विटनेस अब कोर्ट के सामने हैं. कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर बचा कर रखा था मगर सज्जन कुमार के बाद अब जगदीश टाइटलर भी जल्द ही उसके साथ जेल में होगा.

इसे भी पढ़ें: Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.