नई दिल्ली : एमसीडी चुनाव से पहले अलग-अलग वार्ड में लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग पार्टी के नेताओं द्वारा तरह तरह की सुविधाएं लोगों को दी जा रही है. आठ मार्च यानी महिला दिवस की शाम जनकपुरी इलाके में बीजेपी नेता द्वारा इलाके की महिलाओं को बस से नवनिर्मित भारत दर्शन पार्क का भ्रमण कराया गया.
15 और 16 वार्ड की लगभग 50 से अधिक महिलाओं को बसों से भारत दर्शन पार्क ले जाया गया और उनके पार्क में घूमने के साथ-साथ उनके खाने-पीने का प्रबंध भी किया गया था. दरअसल हर इलाके में नेताओं द्वारा आम लोगों को ऐसा फायदा दिया जा रहा है.
हालांकि अभी तक एमसीडी चुनाव के तारीख या प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है और यही उम्मीद की जा रही है कि 10 तारीख को पांच राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम जब आएंगे उसी के बाद ही चुनाव की घोषणा भी होगी और अलग-अलग पार्टी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी करेंगे. उससे पहले सभी वार्ड में टिकट पाने की होड़ में नेता लगे हुए हैं और इस टिकट की होड़ में हुए इलाके में पोस्टर लगाने से लेकर मेडिकल कैंप लंगर हो या फिर इस तरह से बस से महिलाओं को ले जाकर प्रमुख पार्क के दर्शन कराने की कवायद हो. इन सब में काफी तेजी आ गई है जिसका साफ तौर पर क्या मतलब है यह सभी जानते हैं.
अब आने वाले दिनों में ही यह साफ हो पाएगा कि अलग-अलग पार्टी के जो नेता अभी जनता की इस तरह से सेवा में लगे हुए हैं क्या उनको चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी मिलती है या फिर उन्हें इस बार मायूसी ही हाथ लगेगी लेकिन एक बात साफ है कि इसमें कहीं ना कहीं जनता का फायदा तो हो ही रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप