नई दिल्ली: कोरोना वायरस को देखते हुए उसके संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन हर तरीका अपना रहा है. जहां थानों में विजिटर्स के लिए हैंड सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की गई हैं. वहीं पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में पुलिसकर्मियों और विजिटर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जहां इस मशीन से कुछ सेकेंड में पूरे शरीर को सैनिटाइज किया जा सकता है.
गेट पर लगाई गई सैनिटाइजर मशीन
पुलिस के मुताबिक रजौरी गार्डन थाने के गेट पर सैनिटाइजर कैबिन की व्यवस्था की गई है. इस फैब्रिक कैबिन में ऑटोमेटिक फव्वारे लगाए गए हैं. जो सेंसर युक्त हैं. और इस ऑटो सैनिटाइजर मशीन को मैनुअली भी चलाया जा सकता है. इस मशीन से कपड़ों समेत पूरी बॉडी को महज कुछ सेकेंड के अंदर सैनिटाइज किया जा सकता है. मशीन में लगे सेंसर इंसान के संपर्क में जैसे ही आते है वैसे ही मशीन ऑटोमेटिक चालू हो जाएगी, जिससे इस कैबिन से गुजरने वाला इंसान पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएगा.
मशीन की ये है खासियत
इस सैनिटाइजर कैबिन की ऊंचाई और लंबाई 8 फिट है, जबकि चौड़ाई 4 फिट है. इसके अंदर 11 फव्वारे लगे हुए हैं. जहां 200 लीटर पानी का टैंक भी है जिसके साथ पानी को चलाने वाला पंप भी लगा हुआ है. यह मशीन ऑटोमेटिक और मैनुअली भी चलाई जा सकती है. जहां 5 से 10 सेकेंड के अंदर यह इंसान को पूरी तरह सैनिटाइज कर सकती है. इस मशीन को एबीएम मेडिकेयर कंपनी के जरिये लाइसेंस भी प्राप्त है.
1 लीटर सैनिटाइजर से 500 लोग सैनिटाइज
इस मशीन के अंदर 1 लीटर सैनिटाइजर को डेढ़ सौ लीटर पानी में मिलाकर लगभग 500 लोगों को सैनिटाइज किया जा सकता हैं. इस मशीन की लागत लगभग 70 हजार रुपए होगी. जबकि 1 लीटर सैनिटाइजर लगभग 600 रुपए का होगा.